*आप करेगें भूल,हम भूल सुधारने के लिए आपको देगें फूल*
सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत जनपद के थाना चौकी पर लगे पीए सिस्टम पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।यातायात नियमों का उलंघन करने वालों को यातायात पुलिस ने पुष्प देकर उन्हें पुनः नियम का उलंघन ना करने की हिदायत दी,साथ ही देशभक्ति के गाने के साथ सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। वाहन चालक सीटबेल्ट का प्रयोग करें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें शराब पीकर वाहन न चलाएं,गलत दिशा में वाहन न चलाएं,सड़क पर स्टंट ना करें,अपने आप को सुरक्षित रखें सड़क पर सुरक्षित चले अपना जीवन बचाएं।रोडवेज परिसर पर वाहन चालकों तथा जनमानस को एकत्रित कर यातायात प्रभारी परवेज आलम तथा अन्य यातायात कर्मियों के द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलाई गई व जागरूक किया गया।सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में यातायात पुलिस नगर व जनपद के समस्त क्षेत्रों में वाहन स्वामियों को यातायात नियम का पाठ पढा़ रही है,इसी क्रम में यातायात प्रभारी परवेज आलम ने मंगलवार को ट्रैक्टरों पर रेडियम स्टीकर लगाकर चालकों को सर्दियों के मौसम में कोंहरे में चलने का नियम बताते हुए सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचने का तरीका समझाया।उकत मौके पर मुख्य आरक्षी/मेजर बेलाल अहमद,मु.आ.अरविंद कुमार सहित यातायात कर्मी मौजूद रहे।
More Stories
डीएपी डीएपी डीएपी की शोर मच रहा है-अन्नदाता लाइन में है-आगरा मण्डल का प्रशासन ऐसी में है-किसान पार्टी
श्री मेघ सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों नें चलाया स्वच्छता अभियान
सिस्टम सुधर संगठन ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती