कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 20000 /- रूपये का ईनामिया हत्या का अपराधी गिरफ्तार
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध धरपकड़ अभियान एवं हत्या आदि के मुल्जिमों की गिरफ्तारी/बरामदगी के आदेश के अनुक्रम मे श्रीमान क्षेत्राधिकारी लम्भुआ महोदय के कुशल नेतृत्व में-*
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा दिनाँक- 14.12.2023 को ग्राम सोनवरसा में खेती को लेकर विवाद हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी। थाना स्थानीय पर हत्याभियोग मु0अ0सं0 486/2023 धारा 302/307/323/504/506/34 भादवि मे पंजीकृत किया गया जिसमें 03 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था यह वांछित अभियुक्त फरार चल रहा था जिसे- 20000/- रूपये का ईनामिया घोषित किया गया था अपराधी अजय वर्मा उर्फ जामवन्त पुत्र जीतलाल निवासी सोनवरसा थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर दिनाँक- 19.12.2023 को अभियुक्त अजय वर्मा उर्फ जामवन्त की निशानदेही से घटना में प्रयुक्त एक अदद आला कत्ल लाठी बरामद करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया ।
*गिरफ्तारी का स्थान -* हनुमानगंज बाजार बैंक के पास से
*बरामदगी का विवरण –* घटना में प्रयुक्त एक अदद आला कत्ल लाठी
*गिरफ्तारी टीम –*
1. प्र0नि0 श्री श्याम सुन्दर
2. आरक्षी वीरेन्द्र यादव
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
मु0अ0सं0 धारा थाना सुलतानपुर
315/2021 323/504/506/452/308 भादवि को0 देहात सुलतानपुर
337/2022 147/323/325 भादवि को0 देहात सुलतानपुर
486/2023 147/148/149/302/307/323/504/506/34 भादवि को0 देहात सुलतानपुर
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय