जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने पुलिस आयुक्त के साथ,मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के बटेश्वर में प्रस्तावित कार्यक्रम में संभावित आगमन के दृष्टिगत तैयारियों का लिया जायजा
कार्यक्रम स्थल,पार्किंग व्यवस्था, मार्ग,बटेश्वर मंदिर व सांस्कृतिक संकुल परिसर का किया निरीक्षण, साफ सफाई,वॉल पेंटिंग,सड़क मरम्मत आदि विकास कार्यों को पूर्ण करने के दिए संबंधित को निर्देश
पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस पर, अटल जी की प्रतिमा का अनावरण,सांस्कृतिक संकुल केन्द्र का लोकार्पण, हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ,विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाना है प्रस्तावित
पू.प्रधानमंत्री,भारत रत्न स्व. अटल जी के जन्मदिन पर 100 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की मिलेगी आगरा को सौगात
कार्यक्रम स्थल पर तीन दिवसीय अटल कृषि मेला तथा कृषि प्रदर्शनी का होगा आयोजन
आगरा.20.12.2023.आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने पुलिस आयुक्त के साथ,मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के बटेश्वर में प्रस्तावित कार्यक्रम में संभावित आगमन के दृष्टिगत तैयारियों का जायजा लिया तथा कार्यक्रम स्थल,पार्किंग व्यवस्था, सड़क व मा.मुख्यमंत्री जी के आगमन के संभावित मार्ग,बटेश्वर मंदिर व सांस्कृतिक संकुल परिसर का निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने नालों की साफ सफाई,वॉल पेंटिंग,सड़क मरम्मत आदि विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के संबंधित को कड़े दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बटेश्वर का भी निरीक्षण किया जहां उचित साफ सफाई न मिलने पर संबंधित को कड़ी फटकार लगाई तथा नियमित साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिन के अवसर पर मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का संभावित आगमन 25 दिसंबर को बटेश्वर में प्रस्तावित है, मा.मुख्यमंत्री जी द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी सांस्कृतिक संकुल केन्द्र के भवन का लोकार्पण तथा उसी परिसर में अटल जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे तथा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। यह सभी परियोजनाएं संस्कृति व पर्यटन विभाग की है। इस अवसर पर मा.मुख्यमंत्री आगरा व मथुरा के लिए हेलीपोर्ट सेवाओं के अंतर्गत हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ भी करेंगे। मा. मुख्यमंत्री जी जनसभा को संबोधित करेंगे तथा तीन दिवसीय अटल कृषि मेला तथा कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे तथा लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे।
निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व, श्री यशवर्धन श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अजय कुमार, अपर जिलाधिकारी ना.आ., अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल, संयुक्त निदेशक पर्यटन, उप निदेशक कृषि, उपजिला मजिस्ट्रेट,जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत , खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
More Stories
डीएपी डीएपी डीएपी की शोर मच रहा है-अन्नदाता लाइन में है-आगरा मण्डल का प्रशासन ऐसी में है-किसान पार्टी
श्री मेघ सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों नें चलाया स्वच्छता अभियान
सिस्टम सुधर संगठन ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती