Sat. Jul 27th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के तहत आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय स्टेकहोल्डर्स कार्यशाला संपन्न, महिला व बालिका हिंसा जैसे विषयों व कानूनों पर दी गई जानकारी*

*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के तहत आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय स्टेकहोल्डर्स कार्यशाला संपन्न, महिला व बालिका हिंसा जैसे विषयों व कानूनों पर दी गई जानकारी*

 

 

 

फिरोजाबाद । गिरते हुए बाल लिंग अनुपात (CSR) में वृद्धि करने के साथ साथ कन्या भ्रूण हत्या को रोकने तथा बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ साथ मिशन ऑपरेशन जागृति संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाम से एक फ्लैगशिप योजना की शुरुआत की गई है। जिसके अंतर्गत, महिला कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव, निदेशक संदीप कौर एवं उप निदेशक आशुतोष कुमार सिंह के आदेश एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार महिला कल्याण अधिकारी एवं जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अनम अकाशा के नेतृत्व में 1 से 15 दिसंबर तक विशेष पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। जिसमें, ग्रामीण विकास विभाग व विभिन्न हितधारकों के साथ मिलकर घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या व बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला विधिक प्राधिकरण सचिव एवं जिला अपर सत्र न्यायाधीश यजुवेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार में पोक्सो अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न उत्पीड़न निवारण अधिनियम, जेजे एक्ट आदि विषयों पर “एक दिवसीय जनपद स्तरीय स्टेकहोल्डर” कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका संचालन महिला कल्याण अधिकारी जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अनम अकाशा ने किया। इस दौरान संबंधित अधिनियम के पंपलेट वितरण किए गए और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

 

कार्यशाला में सरकारी व गैर सरकारी रिसोर्स पर्सन के रुप में अधिवक्ता आरती यादव, किशोर न्यायिक बोर्ड से विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ बाल कल्याण समिति से प्रोफेसर उग्रसेन पांडे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व अपर सत्र न्यायाधीश यजुवेंद्र विक्रम सिंह ने संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए अति महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी।

 

कार्यशाला में मुख्य रूप से पुलिस विभाग, समस्त बाल कल्याण अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से आशा एएनएम, माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग से अध्यापिकाएं एवं आईसीडीएस विभाग से आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सहित सीओ सदर हीरालाल कनोजिया, प्रशिक्षणाधीन सीओ अमरीश कुमार, प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह एवं बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ, शिक्षिका कल्पना राजौरिया, सीमा निमेष लुबना वसीम सहित AHTU थाना रंजना गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, Si जुगेंद्र सिंह प्रभारी SJPU, थाना रसूलपुर SSI रविन्द्र कुमार सिंह, थाना रामगढ़ SI रजनी वर्मा, महिला थाना SI प्रीति राय, थाना AHTU Si प्रेमपाल सिंह, थाना AHTU आ0 सतेन्द्र कुमार व अन्य पुलिस कर्मी और शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

विज्ञापन 3

LIVE FM