Wed. Oct 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

जिला पोषण समिति/हॉट कुक्ड मील योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

जिला पोषण समिति/हॉट कुक्ड मील योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

ग्राम पंचायतों के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के खाने के बर्तनों की करें जल्द खरीद, सभी बीडीओ को दी जिम्मेदारी

ब्लॉक खंदौली की पोषण ट्रैकिंग वीएचएसएनडी गतिविधियों की फीडिंग न कराने पर सीडीपीओ व सुपरवाइजर के वेतन रोकने के दिए निर्देश

कनवर्जन कास्ट की धनराशि शतप्रतिशत प्रेषित, आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराना करें सुनिश्चित

आगरा.19.12.2023.आज मुख्य विकास अधिकारी श्री ए. मनिकंडन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति/हॉट कुक्ड मील योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि ऐसे बेसिक स्कूल जिनमें आंगनवाड़ी केंद्र संचालित है या 200 मीटर के दायरे में स्थित हैं उनमें मिड डे मील के साथ तथा अन्य को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के खाने के बर्तनों की व्यवस्था ग्राम सभा, नगर पंचायत, नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए जाने है, हॉट कुक्ड भोजन हेतु संयुक्त खातों में धनराशि अंतरित कर दी गई है तथा कोटेदारों के माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया गया है, लेकिन अभी कुछ केंद्रों पर बर्तन खरीद नहीं की गई है मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी, तथा नगर निकायों के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 02 दिन में सभी व्यवस्था पूर्ण कर रिपोर्ट प्रेषित करें।
बैठक में पोषण ट्रेकर में जनपद के प्रदर्शन की समीक्षा की ब्लॉक खंदौली की वीएचएसएनडी गतिविधियों की फीडिंग न कराने पर नाराजगी व्यक्त की तथा सीडीपीओ व सुपरवाइजर के वेतन रोकने के निर्देश दिए। बैठक में पोषण पुनर्वास केंद्र की भी समीक्षा की गई तथा उचित दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आदिश मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक जितेंद्र कुमार गोंड सहित सभी सीडीपीओ व संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे

LIVE FM

You may have missed