Mon. Sep 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

सेंट जॉन्स कॉलेज में “विकसित भारत संकल्प यात्रा“ के अंतर्गत कार्यक्रम हुआ आयोजित, मुख्य अतिथि के रूप में मा0 मंत्री, नगर विकास श्री ए0के0 शर्मा जी हुए शामिल।

 

सेंट जॉन्स कॉलेज में “विकसित भारत संकल्प यात्रा“ के अंतर्गत कार्यक्रम हुआ आयोजित, मुख्य अतिथि के रूप में मा0 मंत्री, नगर विकास श्री ए0के0 शर्मा जी हुए शामिल।

 

मा0 मंत्री जी ने दिलाई विकसित भारत की शपथ, लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

 

“विकसित भारत संकल्प यात्रा“ का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनता तक पहुंचाना तथा देश को सशक्त, आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प- मा0 मंत्री श्री ए0के0 शार्मा

 

 

आगरा.08.12.2023/ आज सेंट जॉन्स कॉलेज में “विकसित भारत संकल्प यात्रा“ के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मा0 मंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ0प्र0 श्री ए0के0 शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया तथा मा0 जनप्रतिनिधियों व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मा0 मंत्री जी का भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम मा0 मंत्री जी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों यथा ग्राम विकास विभाग, वित्तीय साक्षरता केंद्र, जिला स्वास्थ्य समिति विभाग, कृषि विभाग, महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, बाल विकास एवं पुष्टाहार इत्यादि विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोदभराई एवं अन्प्राशन कार्यक्रम के तहत मा0 मंत्री जी द्वारा कार्यक्रम में लगे स्टाल में ही गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।

उक्त अवसर पर महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा जनपद के लगभग सभी जनपद के वार्डों में जाएगी, जिसका उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनता तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग को लाभ मिले इसी उद्देश्य के साथ कार्य किया जा रहा है, इसलिये मा0 प्रधानमंत्री जी ने यह विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में काम सिर्फ कागजों में रहता था, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था, लेकिन आज हर योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है अब इसमें कोई भी भ्रष्टाचार नहीं कर सकता, इसके लिए सरकार द्वारा सभी योजनायें ऑनलाइन कर दी गई है, उन्होंने आम जनता से कहां की वे जिस भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, जनसेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन करा सकते हैं। तत्पश्चात एलईडी के माध्यम मा0 राष्ट्रपति महोदया का विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बन्ध में एक संदेश लाइव प्रसार किया गया। इसी के साथ उपस्थित जनता को नगर विकास के क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम के सम्बन्ध में एक वीडियो भी दिखाया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, कृषि विभाग, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), वृद्वापेंशन व प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और सभी उपस्थित जनसामान्य को संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से यह विकसित भारत संकल्प यात्रा चलायी जा रही है, देश को सशक्त राष्ट्र बनाने के लिये यह संकल्प लिया गया है, उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़े, वंचित लोगों को उनकी आवश्यकताओं को पूर्ति कराने के लिये यह यात्रा चलायी जा रही है, पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाए जाने हेतु यहां उपस्थित हुए हैं, इसके लिये यहां पर योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाए जाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है तथा मौके पर ऑनलाइन आवेदन की कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि योजनाएं होने के बावजूद भी पिछली सरकारों में सिर्फ कागज में ही रहती थी, लेकिन आज सबको योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

इस अवसर पर मा0 महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, मा0 अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, महानगर अध्यक्ष श्री भानू महाजन, विधायकगण श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, डा0 जी0एस0 धर्मेश, मुख्य विकास अधिकारी श्री ए0 मनिकण्डन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व मा0 जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

 

LIVE FM

You may have missed