Sat. Jul 27th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

 9 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की दी जानकारी, ऑपरेशन जागृति व मिशन शक्ति के तहत सीएलसीएल स्कूल में किया जागरूक

9 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की दी जानकारी, ऑपरेशन जागृति व मिशन शक्ति के तहत सीएलसीएल स्कूल में किया जागरूक

 

*रंगोली व मानव श्रृंखला बनाकर दिया जागरूकता का संदेश*

 

 

फिरोजाबाद । जनआधार कल्याण समिति द्वारा चर्चित फाउंडेशन एवं मोहित मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला कल्याण विभाग, जिला क्षय रोग विभाग, पुलिस विभाग, जिला निर्वाचन विभाग के समंवय से स्मार्ट सिटी के रविदास नगर सांती रोड सैलई स्थित श्री सी.एल. सी.एल. स्कूल में मिशन शक्ति फेज 4, मिशन जागृति, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, स्वच्छ भारत मिशन एवं पर्यावरण संरक्षण सहित विधिक जागरूकता कार्यक्रम का श्री रामकृष्ण सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। मंच का संचालन जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने किया।

 

महिला कल्याण अधिकारी व जिला कोर्डिनेटर अनम अकाशा द्वारा जनपद में चलाए जा रहे “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा” के तहत छात्राओं ने रंगोली व मानव श्रृंखला बनाते हुए स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का संदेश दिया और हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसका, शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व अपर जिला सत्र न्यायाधीश यजुवेंद्र विक्रम सिंह ने रेड टेप मूवमेंट कर किया और जानकारी देते हुए बताया कि, 9 दिसंबर को आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत में बिना किसी अधिवक्ता के अपने वादों के निस्तारण आप स्वयं करा सकते हैं।

 

ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशू शर्मा ने सभी पात्र नागरिक जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी हो चुकी होगी और नागरिक संबंधित क्षेत्र का निवासी होगा, ऐसे सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज कराने के लिए नौ दिसंबर तक प्रारूप 6 पर दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। जिसकी, अंतिम तिथि 9 दिसंबर है।

 

जिला क्षय रोग विभाग के पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार ने टीबी रोग के लक्षण बताते हुए उस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक

किया।

 

यूनिसेफ टीम सदस्य जफर आलम एवं थाना रामगढ़ प्रभारी प्रदीप कुमार सहित एसएसआई अरुण त्यागी, एसआई चंद्रवीर सिंह, महिला एसआई रजनी वर्मा ने सभी को बाल विवाह न करने, साइबर क्राइम से बचने, गुड सेमेरिटन बनने, यातायात नियमों का पालन करने, घरेलू हिंसा आदि के प्रति जागरूक किया।

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनआधार कल्याण समिति सदस्य सौरभ अग्रवाल सहित विद्यालय के मैनेजर एके सिंह, प्रधानाचार्य शिव कुमार राणा, दौलत राम, यमशी, सुरभि, सोनी, गीता देवी, प्रियंका, वंशिका, रोशनी, निशा, अजय राज, अमन कुमार व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं, स्टॉफ, छात्र छात्राएं व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

विज्ञापन 3

LIVE FM