Wed. Dec 11th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

पट्टे की जमीन पर किसान और नगर निगम आये आमने-सामने –

पट्टे की जमीन पर किसान और नगर निगम आये आमने-सामने —

थाना ताजगंज क्षेत्र के चमरौली में पट्टे की जमीन को लेकर किसान और नगर निगम टीम के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली आपको बताते चलें कि नगर निगम 3 बुलडोजर लेकर पप्पू सिंह पुत्र गंगाराम की पट्टे की जमीन पर कब्जा करने पहुंची नगर निगम टीम का कहना है कि यह जमीन नगर निगम की है वही जमीन से जुड़े करीब 20 किसानों का कहना है कि यह जमीन हमारी है जिस पर हम करीब बीते 50 वर्षों से खेती करते आ रहे हैं जिसका पट्टा भी हमारे नाम है वहीं नगर निगम टीम ने खेत में बने देवताओं के चित्रों को भी नहीं बख्शा और उसे भी तहस-नहस कर दिया इस बीच क्षेत्रीय पार्षद और नगर निगम टीम के बीच हॉट टॉक भी देखने को मिली वही घटनास्थल पर मौजूद मीडिया ने अपर नगर आयुक्त से सच्चाई जानना चाहिए कि आखिर जमीन नगर निगम की है या फिर पीड़ित किसानों की तो वे सही जवाब देने से कतराते रहे अब उच्चाधिकारियों की जांच पर निर्भर करेगा कि आखिर जमीन पर किसका हक है

LIVE FM

You may have missed