पट्टे की जमीन पर किसान और नगर निगम आये आमने-सामने —
थाना ताजगंज क्षेत्र के चमरौली में पट्टे की जमीन को लेकर किसान और नगर निगम टीम के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली आपको बताते चलें कि नगर निगम 3 बुलडोजर लेकर पप्पू सिंह पुत्र गंगाराम की पट्टे की जमीन पर कब्जा करने पहुंची नगर निगम टीम का कहना है कि यह जमीन नगर निगम की है वही जमीन से जुड़े करीब 20 किसानों का कहना है कि यह जमीन हमारी है जिस पर हम करीब बीते 50 वर्षों से खेती करते आ रहे हैं जिसका पट्टा भी हमारे नाम है वहीं नगर निगम टीम ने खेत में बने देवताओं के चित्रों को भी नहीं बख्शा और उसे भी तहस-नहस कर दिया इस बीच क्षेत्रीय पार्षद और नगर निगम टीम के बीच हॉट टॉक भी देखने को मिली वही घटनास्थल पर मौजूद मीडिया ने अपर नगर आयुक्त से सच्चाई जानना चाहिए कि आखिर जमीन नगर निगम की है या फिर पीड़ित किसानों की तो वे सही जवाब देने से कतराते रहे अब उच्चाधिकारियों की जांच पर निर्भर करेगा कि आखिर जमीन पर किसका हक है
More Stories
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह* *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्मिकों के समायोजन संबंधी वक्तव्य को सच्चाई से परे बताया*