
पट्टे की जमीन पर किसान और नगर निगम आये आमने-सामने —
थाना ताजगंज क्षेत्र के चमरौली में पट्टे की जमीन को लेकर किसान और नगर निगम टीम के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली आपको बताते चलें कि नगर निगम 3 बुलडोजर लेकर पप्पू सिंह पुत्र गंगाराम की पट्टे की जमीन पर कब्जा करने पहुंची नगर निगम टीम का कहना है कि यह जमीन नगर निगम की है वही जमीन से जुड़े करीब 20 किसानों का कहना है कि यह जमीन हमारी है जिस पर हम करीब बीते 50 वर्षों से खेती करते आ रहे हैं जिसका पट्टा भी हमारे नाम है वहीं नगर निगम टीम ने खेत में बने देवताओं के चित्रों को भी नहीं बख्शा और उसे भी तहस-नहस कर दिया इस बीच क्षेत्रीय पार्षद और नगर निगम टीम के बीच हॉट टॉक भी देखने को मिली वही घटनास्थल पर मौजूद मीडिया ने अपर नगर आयुक्त से सच्चाई जानना चाहिए कि आखिर जमीन नगर निगम की है या फिर पीड़ित किसानों की तो वे सही जवाब देने से कतराते रहे अब उच्चाधिकारियों की जांच पर निर्भर करेगा कि आखिर जमीन पर किसका हक है
More Stories
अखिल भारतीय कोली कोरी समाज भारत नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक की गई
रेल की चपेट से गाय की मृत्यु से गुस्साए गौसेवकों ने रेल किनारे सुरक्षा भित्ति लगवाने पर दिया जोर
जगवीर सिंह तोमर महामंत्री किसान मोर्चा ब्रज क्षेत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख ने मेरी माटी मेरा देश अभियान को बढ़ाया आगे