
यह महिला मेरठ नगर निगम वार्ड 50 सफाई स्वच्छता मित्र है जिसके साथ नाइंसाफी की जा रही है यह महिला प्रभात नगर गली नंबर 3 डॉक्टर कंसल के बराबर में अपने कार्य पर तैनात रहती है शिकायत की नाली के ऊपर कार खड़ी करने वालों की कुत्ते को पॉटी कराने वालों की क्योंकि वहां से निकलने वालों को भी दिक्कत होती है और सफाई कर्मचारियों को खुद पॉटी की दिक्कत होती है जब वह घास हादसे उखड़ते ते होते हैं तो उनके हाथ में कुत्ते की पॉटी जो है वह आजाता है इस महिला ने और इसके पति अमरीश ने शिकायत की तो इसकी के एरिया में पार्षद संजय सैनी वार्ड 50 और गली के कुछ दबंग किस्म के लोग जो बदतमीजी से बोलते हैं उनकी शिकायत की तो स्वास्थ्य अधिकारी ने महिला की कोई पीड़िता यह परेशानी नहीं सुनी डायरेक्ट बिना नोटिस दिए बिना वार्निंग लेटर दिए मोमडन एरिया में और इतनी दूर उसके घर से जहां कितनी तनखा भी नहीं उसको किराया भी नहीं होगा उस महिला के ऊपर इतना अत्याचार जो की सफाई आप देख सकते हैं गली के अंदर किस तरीके से कर रहे हैं अपने औरत आदमी आप न्यूज़ देख रहे हैं न्यूज़ इंडिया 19 मेरठ ब्यूरो चीफ अमरीश कुमार टी सैलानी के साथ
More Stories
अखिल भारतीय कोली कोरी समाज भारत नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक की गई
रेल की चपेट से गाय की मृत्यु से गुस्साए गौसेवकों ने रेल किनारे सुरक्षा भित्ति लगवाने पर दिया जोर
जगवीर सिंह तोमर महामंत्री किसान मोर्चा ब्रज क्षेत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख ने मेरी माटी मेरा देश अभियान को बढ़ाया आगे