Sat. Sep 14th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

महिला सफाई कर्मचारी के साथ पार्षद की बासलुकी

यह महिला मेरठ नगर निगम वार्ड 50 सफाई स्वच्छता मित्र है जिसके साथ नाइंसाफी की जा रही है यह महिला प्रभात नगर गली नंबर 3 डॉक्टर कंसल के बराबर में अपने कार्य पर तैनात रहती है शिकायत की नाली के ऊपर कार खड़ी करने वालों की कुत्ते को पॉटी कराने वालों की क्योंकि वहां से निकलने वालों को भी दिक्कत होती है और सफाई कर्मचारियों को खुद पॉटी की दिक्कत होती है जब वह घास हादसे उखड़ते ते होते हैं तो उनके हाथ में कुत्ते की पॉटी जो है वह आजाता है इस महिला ने और इसके पति अमरीश ने शिकायत की तो इसकी के एरिया में पार्षद संजय सैनी वार्ड 50 और गली के कुछ दबंग किस्म के लोग जो बदतमीजी से बोलते हैं उनकी शिकायत की तो स्वास्थ्य अधिकारी ने महिला की कोई पीड़िता यह परेशानी नहीं सुनी डायरेक्ट बिना नोटिस दिए बिना वार्निंग लेटर दिए मोमडन एरिया में और इतनी दूर उसके घर से जहां कितनी तनखा भी नहीं उसको किराया भी नहीं होगा उस महिला के ऊपर इतना अत्याचार जो की सफाई आप देख सकते हैं गली के अंदर किस तरीके से कर रहे हैं अपने औरत आदमी आप न्यूज़ देख रहे हैं न्यूज़ इंडिया 19 मेरठ ब्यूरो चीफ अमरीश कुमार टी सैलानी के साथ

LIVE FM

You may have missed