पुलिस कमिश्नर ने बसई अरेला थाने का किया निरीक्षण, वन महोत्सव के तहत किया पौधारोपण
- महिला हेल्प डेस्क सहित कमिश्नरेट के प्रथम ई माल खाने का किया उद्घाटन,क्यूआर कोड से होगी जानकारी
पिनाहट। शनिवार को पुलिस कमिश्नर आगरा डॉ0 प्रीतिंदर सिंह ने थाना बसई अरेला पहुंचकर निरीक्षण किया। और महिला हेल्प डेस्क, सहित पुलिस कमिश्नरेट के प्रथम ई डिजिटल क्यूआर कोड मालखाने का उद्घाटन किया। साथ ही वन महोत्सव के तहत वन विभाग कर्मियों के साथ थाना परिसर में वृक्षारोपण किया। और थाना क्षेत्र के चौकीदारों को न्यू साइकिल वितरण की गई।
जानकारी के अनुसार आगरा कमिश्नरेट होने पर प्रथम कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह की तैनाती बाद लगातार आगरा पुलिस हाईटेक होती चली जा रही है। पुलिस कमिश्नर आए दिन अलग-अलग थानों में पहुंचकर पुलिस कर्मचारियों को निर्देशित करते रहते हैं। शनिवार को पुलिस कमिश्नर आगरा डॉ प्रीतिंदर सिंह थाना बसई अरेला का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने थाने में साफ सफाई व्यवस्था, पुलिसकर्मियों की बैरक आवास, रसोई भोजनालय, सहित थाने के कार्यालय और माल खाने का निरीक्षण किया। और अपराधियों से संबंधित अपराध रजिस्टर, महिला सहायता रजिस्टर, लंबित विवेचनाओ को लेकर जानकारी ली गई।थाने में सब नया नजर आया चारो तरफ साफ-सफाई व्यवस्था के साथ हरे भरे वृक्ष और महकते फूलों के पौधे नजर आए। थाने में नवीनीकरण को लेकर पुलिस कमिश्नर संतुष्ट नजर आए। तो वही थाने में महिला हेल्प डेस्क एवं ई डिजिटल माल खाना का उद्घाटन किया। थाने में तैनात आधा दर्जन से अधिक चौकीदारों को नवीन साइकिल वितरण की गई। पुलिस कमिश्नर ने सभी चौकीदारों को साइकिल वितरण करते समय कहां के क्षेत्र में साइबर अपराध, हेलो गैंग, पर विशेष ध्यान देते हुए तत्काल सूचना पुलिस को दें ताकि ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई हो सके। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने रेंजर वन विभाग गजेंद्र सिंह एवं वन कर्मियों के साथ वन महोत्सव के तहत थाना परिसर में कई प्रकार के वृक्षारोपण कर वन महोत्सव का शुभारंभ किया। थाने को नवीनीकरण रूप देने एवं साफ सफाई व्यवस्था को देखकर पुलिस कमिश्नर प्रसन्न दिखाई दिए उन्होंने डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा, एवं थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी की पीठ थपथपाते हुए प्रसन्नता की गई। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आगरा कमिश्नरेट का बसई अरेला प्रथम थाना है। जिसमें ई डिजिटल माल खाना की शुरुआत हुई है। थाने में दर्ज मुकदमे में पकड़ी गई सामग्री सामान को माल खाने में अपने मोबाइल ऐप से क्यूआर कोड द्वारा तत्काल पता कर सकते हैं। जिसमें अपराध संख्या किस अपराधी से क्या बरामद हुआ, पूरा डाटा एक क्लिक में सामने आ जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा द्वारा की गई है। जिसे लेकर उन्होंने जमकर प्रशंसा की इसी संदर्भ में डीसीपी पूर्वी ने बताया कि जिले में प्रथम थाना बसई अरेला के पुलिस माल खाने को पूरी तरह से ईडिजिटल माल खाना बनाया गया है। मोबाइल फोन द्वारा पुलिस को क्यूआर कोड से पूरी जानकारी मिलेगी। आगे अन्य थानों में भी माल खाने ईडिजिटल किए जाएंगे। इस दौरान एसीपी फतेहाबाद सौरभ कुमार,दरोगा अनिरुद्ध दुबे, राजेश्वर यादव, कांस्टेबल गोविंद, राकेश, राजू,भूपेन्द्र सिंह,पूजा, प्रीति आदि मौजूद रहे।
More Stories
डीएपी डीएपी डीएपी की शोर मच रहा है-अन्नदाता लाइन में है-आगरा मण्डल का प्रशासन ऐसी में है-किसान पार्टी
श्री मेघ सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों नें चलाया स्वच्छता अभियान
सिस्टम सुधर संगठन ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती