*ईमानदारी की मिसाल बने अमित उपाध्याय*
*फिरोजाबाद बुधवार को आइसक्रीम विक्रेता का दो बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीन कर भाग गये*
*आइसक्रीम विक्रेता नानू जाट राजस्थान निवासी है जो कि अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए फिरोजाबाद में रहकर आइसक्रीम गाड़ी से गली-गली पहुंचकर आइसक्रीम वेचता है*
*मोबाइल छीन जाने की घटना के बाद आइसक्रीम विक्रेता मायूस बैठा था*
*तभी अचानक वहां से भारतीय सर्वण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय जी का निकलना हुआ*
*उन्होंने मायूस बैठा आइसक्रीम विक्रेता से पूछा क्या हुआ है तुम्हारे साथ तुम मायूस क्यों बैठे हो तो उसने अपने आपबीती सुना दी*
*तत्काल कौशल किशोर उपाध्याय ने भारतीय सर्वण संगठन के जिला उपाध्यक्ष अमित उपाध्याय को मामले की जानकारी दी*
*कुछ घंटे बीत जाने के बाद जिला उपाध्यक्ष अमित उपाध्याय ने अपनी सूझबूझ से मोबाइल का पता लगा लिया*
*जाटवपुरी चौराहे पर एक मुस्लिम युवक उस मोबाइल को चला रहा था उससे छीन कर भारतीय सर्वण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय जी की मौजूदगी में नानू जाट राजस्थान को सुपर्द कर दिया गया*
*राजनीति से ऊपर उठकर अमित उपाध्याय द्वारा किए गए कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है*
More Stories
48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते दर्जनों मकान धराशाई विधायक के एक फोन पर सभी अधिकारी क्षेत्र में आए नजर तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने किया निरीक्षण
10 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम मैं पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री उदयभान सिंह एवं संस्थान की अध्यक्ष शिप्रा शुक्ला
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही