Sat. Jul 27th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

विषयः नगर निगम की संयोगी कम्पनी एच.एम.एस. द्वारा कर्मचारियों की लगभग 6 माह के न दिये जाने के सम्बन्ध में।*

*विषयः नगर निगम की संयोगी कम्पनी एच.एम.एस. द्वारा कर्मचारियों की लगभग 6 माह के न दिये जाने के सम्बन्ध में।*

महोदय, सविनय निवेदन यह है कि एस.एम.एस. कम्पनी, 206, बापू गांधी नगर, गुलाब बाग कॉलोनी, इंदौर को आगरा नगर निगम के तीन जो (लोहामण्डी छत्ता व ताजगंज) का टैन्डर मिला था, (डोर टू डोर सॉर्स सेग्रीगेशन यूजर चार्च बसूलने आई.ई.सी. एक्टीबीटी कराने का) एच.एम.एस. कम्पनी द्वारा हमें आगरा में भिन्न-भिन्न पदो पर रखा गया था और हम सभी ने पूर्ण इमान्दारी व निष्ठा के साथ काम किया था। एच.एम.एस. कम्पनी द्वारा पिछले लगभग 6 माह (जनवरी, फरवरी मार्च अप्रैल, मई, जून) से वेतन नही दिया जा रहा है व जब हमने कम्पनी से अपना वेतन मांगा तब कम्पनी सीनियर (अमितोष) अधिकारी द्वारा हमे हटा दिया गया और जब हम अपने वेतन के विषय में नगर आयुक्त साहब से मिलने गये तब कम्पनी द्वारा (अमितोष) हमें झूठे केस में फसाने की धमकी दी जाती है। व वहाँ पुलिस बुला ली जाती है। यहाँ कुछ महिलाये भी काम करती थी किन्तु 6 माह से वेतन न मिलने के कारण अब उनकी देयनीय स्थिति है इस कारण अपने बच्चो का पालन पोषण करने में बहुत समस्या आ रही है। ऐसे में स्थिति यह है कि वो अब अपना आत्मदाह करने को मजबूर है। यदि ऐसी कोई दुमाग्यपूर्ण घटना होती है। तो उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। महोदय हम अपनी इस समस्या के सम्बन्ध में दो बार प्रार्थना पत्र माननीय नगर आयुक्त साहब को दे चुके है। जिसकी छायाप्रति इस पत्र के साथ संलग्नक है। तथा इसके विषय में एक प्रार्थना पत्र राष्ट्रीय सफाई आयोग की उपाध्यक्ष जी को भी दे चुके है। जहाँ उपाध्यक्ष जी द्वारा नगर निगम को एच.एम.एस. कम्पनी की बैंक गारंटी जब्त करने व बैंक गारंटी के पैसो से हमारा पूर्ण भुगतान कराने को कहा गया था। किन्तु अभी तक कोई भुगतान नही किया गया है। अतः आप महोदय जी से अनुरोध है कि आप नगर निगम को आदेशित करे व हमारा पूर्ण भुगतान करवाने का कष्ट करें। नोट:- एच.एम.एस. कम्पनी द्वारा अभी तक सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन नहीं दिया गया है। कृपया हमारा पूर्ण भुगतान करवाने की कृपा करें। प्रार्थीगण!

विज्ञापन 3

LIVE FM