
ब्लाक प्रमुख पति ने किया क्षेत्र में दौरा, क्षेत्रवासियों की सुनी समस्याए
एत्मादपुर। विकासखंड एत्मादपुर के ब्लाक प्रमुख इति सिंह पति अवधेश कुमार उर्फ़ रामू ने एत्मादपुर के कई गांवों में दौरा किया. डॉ अवधेश सिंह ने गांव नगला महासिंह सार्वजनिक पार्क की साफ-सफाई के लिए ग्राम वासियों से किया आग्रह वही ग्राम वासियों से प्रमुख ने वादा किया आपके गांव से गंदगी हटाई जाएगी और पार्क का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा, गांव कुरगवां में छेदीलाल कुशवाहा की बहन की शादी में भी शामिल होकर परिवार को आर्थिक मदद की एवं नगला महासिंह मैं बुधवार 15 जून को राजेंद्र बघेल ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त की थी उनके आवास पर जाकर परिजनों को सांत्वना दी प्रमुख अवधेश सिंह विधानसभा में घर घर जाकर लोगों के सुख दुख में शामिल होते हैं और और उनकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करते हैं आपको बता दें अवधेश सिंह पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह सुमन के बेटे हैं नारायण सिंह सुमन जी ने भी एत्मादपुर विधानसभा में बहुत अच्छा कार्य किया था आज लोगों ने याद करते हैं ऐसे ही उनके पुत्र अवधेश सिंह जनता के सर्वांगीण विकास में लगे हुए हैं।
More Stories
BDC पुत्र के जन्म दिवस पर ब्लॉक प्रमुख ने किया वृक्षारोपण
कानपुर पहली बार नगर पंचायत बनने पर सबसे कम उम्र के सभासद बने उज्जवल कौशल
एत्मादपुर की जनता ने चुना अपना चेयरमैन समाजवादी पार्टी के सुरेश कुशवाहा ने की 1085 वोटों से जीत हासिल