
आगरा के थाना शाहगंज इलाके के साकेत चौराहे के गार्गी हॉस्पिटल के बगल से 73 ऋषि मार्ग मैं निर्माणाधीन बिल्डिंग का चल रहा है कार्य ।
एडीए की भी बड़ी लापरवाही इसमें साफ तौर पर देखी जा सकती है बेसमेंट की नहीं है किसी भी बिल्डिंग में कोई परमिशन बावजूद इसके कैसे बन गया बेसमेंट ।
25 फीट की ऊंचाई से दो युवक गिरे घटना में एक युवक की हुई मौत एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल ।
उमंग मैरिज होम के सामने आए दिन शराबियों का लगा रहता है जमावड़ा ।
कॉलोनी वासियों की शिकायत पर पुलिस क्षेत्र में लगाती है गस्त ।
पुलिस को देखकर भागे थे दोनों युवक,
दोनों कर रहे थे शराब का सेवन,
पुलिस से बचने के लिए रात के अंधेरे में 10:30 के लगभग निर्माणाधीन बिल्डिंग में कमरा समझकर जैसे ही घुसे वहां बेसमेंट में लिफ्ट के गड्डे में दोनो युवक जा गिरे ।
मृतक शुभम के मिलने वाले शुभम की हत्या का लगा रहे हैं आरोप ।
क्षेत्र में घटना बनी चर्चा का विषय ।
मृतक शुभम अग्रवाल उम्र 28 वर्ष निवासी पुष्पांजलि खतेना रोड शुभम अग्रवाल के 1 वर्ष के बच्चा है ।
गंभीर रूप से घायल प्रवेश पचौरी का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है ।
अब यह पुलिस जांच में स्पष्ट होगा की हादसा है या हत्या ।
More Stories
आगरा के बाह मे साइकिल सवार को बचाते समय अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई 2 गंभीर घायल
आगरा मे आज सूरसदन प्रेक्षागृह में पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, मा0 विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल एवं मा0 एमएलसी श्री विजय शिवहरे जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तेहरा की गौशाला में गायों की जिंदगी से खिलवाड़ तेहरा की गौशाला में गायों की हुई दुर्दशा