
आगरा बाह के पिनाहट में भीषण गर्मी के चलते गौशाला में भूख प्यास से तड़प रही गाय
गौशाला में पानी व चारे की व्यवस्था न होने के चलते सात दिन में एक दर्जन गायों की मौत
गौशाला में खड़ी जेसीबी से ही गौशाला परिसर में ही दफनाई जा रही मरी हुई गाय
ग्रामीणों का आरोप सही तरह से हो जांच तो कई अधिकारियों कर्मचारियों की फंस सकती है गर्दन
गौशाला में बंधी गायों के लिए आने वाले चारे में हो रहा बंदरबांट
गौशाला में तैनात कर्मचारियों के अनुसार गायों को 24 घंटे में केवल एक बार ही दिया जाता है भूसा
गौशाला में लगातार हो रही गायों की मौत से आसपास के ग्रामीण व किसान दुर्गंध से परेशान
योगी सरकार में भी गायों को सरकारी गौशाला में नहीं मिल रहा भरपेट भूसा
ग्रामीणों का आरोप गौशाला के लिए आने वाले भूसे डकार रहे अधिकारी व कर्मचारी
पिनाहट ब्लॉक की कुकथरी गौशाला का मामला
More Stories
आगरा के बाह मे साइकिल सवार को बचाते समय अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई 2 गंभीर घायल
आगरा मे आज सूरसदन प्रेक्षागृह में पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, मा0 विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल एवं मा0 एमएलसी श्री विजय शिवहरे जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तेहरा की गौशाला में गायों की जिंदगी से खिलवाड़ तेहरा की गौशाला में गायों की हुई दुर्दशा