Mon. Sep 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

इंटरनेशनल बायर सेलर मीट का हुआ आयोजन यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए कार्यक्रम में केंद्र सरकार में मंत्री प्रोण् एस पी सिंह बघेल भी शामिल कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह ने प्रजेंटेशन के माध्यम से फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के जरिए कृषि उत्पादकता और गुणवत्ता में आए सुधार के बारे में बताया

इंटरनेशनल बायर सेलर मीट का हुआ आयोजन
यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए
कार्यक्रम में केंद्र सरकार में मंत्री प्रोण् एस पी सिंह बघेल भी शामिल
कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह ने प्रजेंटेशन के माध्यम से फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के जरिए कृषि उत्पादकता और गुणवत्ता में आए सुधार के बारे में बताया

उतर प्रदेश के आगरा जनपद में आज इंटरनेशनल बायर सेलर मीट का आयोजन हुआण् इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कीण् इसके अलावा कार्यक्रम में केंद्र सरकार में मंत्री प्रोण् एस पी सिंह बघेल और कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह उपस्थित रहेण्इस इंटरनेशनल बायर सेलर मीट में लूलू ग्रुप के डायरेक्टर सलीम जी और अबु धाबी से आए विदेशी मेहमान और तमाम किसान भी शामिल हुएण्

कार्यक्रम के दौरान कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह ने फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के जरिए तकनीक में आई खूबियों को गिनायाण् कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह ने प्रजेंटेशन के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों और फसलों के उत्पादन की तकनीक में आए सुधार को बखूबी समझायाण् उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक की वजह से फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को बल मिला हैण् कृषि उत्पादन आयुक्त ने इस क्षेत्र में किसानों और उत्पादन कर्ताओं के लिए लोन और सब्सिडी के बारे में भी बतायाण्कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा प्रदेश में बागवानी विकास पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि भारत में प्रदेश के आमए केलाए आंवलाए अमरूदए आलूए शहद आदि में प्रथम स्थान हैण् उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास कार्यक्रमों के माध्यम से उत्पादकता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा हैण् खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति.2023 जारी की गई हैए जिसके द्वारा खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के लिए अभूतपूर्व निर्णय लिए गए हैंण्
कार्यक्रम के दौरान यूपी सरकार के मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार के प्रयासों और कृषि उत्पादन आयुक्त की लगन के कारण कृषि के क्षेत्र में अब यूपी का विदेशों में भी नाम हो रहा हैण् गल्फ कंट्रीज़ में यहां के आलू और तमाम तरह की फसलों की डिमांड हो रही हैए इस कारण अब निर्यात बढ़ रहा हैण् उन्होंने कहा कि हमें जरूरत है कि आधुनिक तकनीक के जरिए हम ज्यादा से ज्यादा विदेशों में व्यापार कर सकेंण् मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश के आलू उत्पादकों को आलू उत्पादनए भंडारण एवं विपणन.निर्यात के लिए सरकार सहायता दे रही हैण्बागवानी विकास के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैंण् उन्होंने कहा कि सरकार आलू की अच्छी प्रजातियों के लिए 02 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ;हापुड़ और कुशीनगरद्ध में बनाया जा रहा हैण् इस वर्ष आलू भंडारण के लिए सरकार ने शीतगृहों से भंडारण शुल्क नहीं बढ़ाए जाने को कहा थाए जिस कारण शीतगृह एसोसिएशन के माध्यम से भाड़ा नहीं बढ़ाया गयाण्
वहीं केंद्र सरकार में मंत्री प्रोण् एस पी सिंह बघेल ने कहा कि आगरा क्षेत्र के र्ज्ज् ;ताज ट्रेपेजियम जोनद्ध में आने के कारण यहां तमाम औद्योगिक इकाइंयां नहीं लगाई जा रही हैंण् उन्होंने कहा कि प्रदूषण के मानक के अनुसार ग्रीन जोन से वाइट जोन में बदलने के लिए कार्रवाई जरूरी हैण्
इंटरनेशनल बायर सेलर मीट के दौरान फतेहपुर सीकरी से सांसद श्री राजकुमार चाहर ने कहा कि आलू के निर्यात योग्य प्रजातियों के विकास के लिए ब्प्च्ए च्मतन का रीज़नल स्टेशन आगरा में बनाया जाना चाहिएण् उधरए मीट के दौरान तमाम तरह के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गईए इस प्रदर्शनी में आलू और अन्य तरह के उत्पादों और उससे जुड़ी आधुनिक तकनीक के बारे में बताया गयाण्

LIVE FM

You may have missed