
उत्तर प्रदेश संगठन महामंत्री राम प्रताप सिंह चौहान ने स्वागत के दौरान कहा कि में वही 2016 वाला राम प्रताप सिंह हूं……
आपको बताते चलें कि एत्मादपुर के पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह चौहान को उत्तर प्रदेश का संगठन महामंत्री बनाया गया है उनके प्रथम आगमन पर प्रदेश में जगह जगह भव्य स्वागत किए जा रहे है ,टूंडला के टोल प्लाजा ,टूंडला चौराहा, FH मेडिकल ,एत्मादपुर तहसील चौराहा,कुबेरपुर चौराहा ,छलेसर चौराहा,आदि जगह आगरा में स्वागत किया जा रहा है l हजारों गाडियों के साथ कई हजार कार्य कर्ता जय श्री राम के नारों से जोश में लबालब थे l एत्मादपुर के लाडले लाल को प्रदेश की जिम्मेदारी देने पर कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त कर रहे थे l एत्मादपुर में स्वागत के दौरान महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान ने कहा कि में वही 2016 वाला राम प्रताप सिंह चौहान हूं में फिर से एलान करता हूं कि भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता के मान,सम्मान और स्वाभिमान को ठेस नहीं पहुंचने दूंगा l अब हम सबको ,निकाय चुनाव और लोक सभा के चुनावों में भारी बहुमत से विजय दिलानी है l
More Stories
आगरा के बाह मे साइकिल सवार को बचाते समय अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई 2 गंभीर घायल
आगरा मे आज सूरसदन प्रेक्षागृह में पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, मा0 विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल एवं मा0 एमएलसी श्री विजय शिवहरे जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तेहरा की गौशाला में गायों की जिंदगी से खिलवाड़ तेहरा की गौशाला में गायों की हुई दुर्दशा