
उत्तर प्रदेश संगठन महामंत्री राम प्रताप सिंह चौहान ने स्वागत के दौरान कहा कि में वही 2016 वाला राम प्रताप सिंह हूं……
आपको बताते चलें कि एत्मादपुर के पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह चौहान को उत्तर प्रदेश का संगठन महामंत्री बनाया गया है उनके प्रथम आगमन पर प्रदेश में जगह जगह भव्य स्वागत किए जा रहे है ,टूंडला के टोल प्लाजा ,टूंडला चौराहा, FH मेडिकल ,एत्मादपुर तहसील चौराहा,कुबेरपुर चौराहा ,छलेसर चौराहा,आदि जगह आगरा में स्वागत किया जा रहा है l हजारों गाडियों के साथ कई हजार कार्य कर्ता जय श्री राम के नारों से जोश में लबालब थे l एत्मादपुर के लाडले लाल को प्रदेश की जिम्मेदारी देने पर कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त कर रहे थे l एत्मादपुर में स्वागत के दौरान महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान ने कहा कि में वही 2016 वाला राम प्रताप सिंह चौहान हूं में फिर से एलान करता हूं कि भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता के मान,सम्मान और स्वाभिमान को ठेस नहीं पहुंचने दूंगा l अब हम सबको ,निकाय चुनाव और लोक सभा के चुनावों में भारी बहुमत से विजय दिलानी है l
More Stories
महिला रिपोर्टिंग चौकी टूंडला प्रभारी उप निरीक्षक अलवीना पठान ने झूठी एफआईआर दर्ज कराने से होने वाले अपराध को समय से रोका और कराया गलती का एहसास
आगरा मे आज दिनांक 1.12.2023 को सीएमओ कार्यालय पर एक रैली का आयोजन विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में किया गया! जिसका उद्घाटन डॉ अरुण श्रीवास्तव सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर किया। तत्पश्चात डॉ सुखेश गुप्ता डीटीओ ने उसको आगे बढ़ाया। विश्व एड्स दिवस पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया
विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर ए.डी.आर. भवन में आयोजित की गई गोष्ठी, 9 दिसंबर को लगने वाली “राष्ट्रीय लोक अदालत” के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश