
- एत्मादपुर कोतवाली में हुआ बड़ा फेरबदल …….
चुनाव को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस में फेरबदल जारी है आज एत्मादपुर की कोतवाली में थाना प्रभारियों का फेरबदल हुआ है एत्मादपुर के कोतवाल सर्वेश कुमार को थाना न्यू आगरा तथा थाना न्यू आगरा के प्रभारी विजय विक्रम सिंह को एत्मादपुर थाने का प्रभारी बनाया है l इससे पहले भी कोतवाली के अधिकतर कांस्टेबलों का अन्य थानों में ट्रांसफर हो चुका है l
More Stories
आगरा के बाह मे साइकिल सवार को बचाते समय अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई 2 गंभीर घायल
आगरा मे आज सूरसदन प्रेक्षागृह में पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, मा0 विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल एवं मा0 एमएलसी श्री विजय शिवहरे जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तेहरा की गौशाला में गायों की जिंदगी से खिलवाड़ तेहरा की गौशाला में गायों की हुई दुर्दशा