
थाना छत्ता छेत्र के मोतीगंज के पास एमपी की बस ने युवक को मारी टक्कर युवक की मौके पर ही मौत दो हिस्से में बटा युवक थाना छत्ता पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शरीर को पुलिस ने पोस्टमार्टम गृह भेजा बस चालक बस लेकर हुआ फरार मृतक दयालबाग का रहने वाला बताया जा रहा है मुलायम सिंह पुत्र मुकेश मुकेश उम्र 22 वर्ष दयालबाग का निवासी है। प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया है कि दयालबाग निवासी की रोडवेज बस ने टक्कर मारी और उसकी मौके पर मौत हो गई है पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम गृह भेजा है और बस की तलाश की जा रही है
More Stories
आगरा के शाहगंज सोरो कटरा माधव मंडल माहौर बस्ती मै सुनील कुमार माहौर जी के निवास पर जाकर उनके भारतीय जनता पार्टी कैंप कार्यालय का शुभ्राम माननीय कैबिनेट मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी के सुपुत्र श्री डॉक्टर अलौकिक उपाध्याय जी ने किया
अखिल भारतीय कोली कोरी समाज भारत नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक की गई
रेल की चपेट से गाय की मृत्यु से गुस्साए गौसेवकों ने रेल किनारे सुरक्षा भित्ति लगवाने पर दिया जोर