जी-20 की पूर्व संध्या पर आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया फरवरी को आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट ताज नगरी पर इनक्रेडिबल ताज कंसल्ट द्वारा शास्त्रीय संगीत नृत्य एवं बैंड प्रस्तुतियां की गई। आरती नाट्य कला केंद्र द्वारा भरतनाट्यम शास्त्रीय नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की गई। कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के सुरीले गीतों की प्रस्तुति की गई। आई लव आगरा सेल्फी पॉइंट पर सुंदरीकरण कार्यों के उपरांत पहली बार जनता के लिए खोला गया। कार्यक्रम में अपार जनसमूह उपस्थित रहा और महिलाओं और बच्चों में आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए विभिन्न सेल्फी पॉइंट और पेंटिंग पर सेल्फी लेने की और दिखी। गायकों में ध्रुव तिवारी, आर्ची, कल्पना और रिंकू चौरसिया द्वारा गायन प्रस्तुतियां की गई। सुरीली संध्या का आनंद लेने के लिए आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री चर्चित गौड़, आईएएस उपस्थित रहे। इसी के साथ प्राधिकरण के अधिकारी श्री पूरन कुमार ,श्री सतीश कुमार ,श्री प्रभात कुमार ,श्री मनोज राठौर एवं अन्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंच का संचालन श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव एवं दिनेश श्रीवास्तव जी ने किया। आगरा की जनता के द्वारा इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की गई
More Stories
नेशनल डेयरी फेडरेशन बोर्ड भारत सरकार में सदस्य बने भाजपा नेता: सुग्रीव सिंह चौहान
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉo विशाल आनंद तथा जिला मंत्री प्रवीन शर्मा ने विज्ञप्ति जारी
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”