आगरा के थाना जगदीशपुर क्षेत्र के अंतर्गत कलवारी चौराहे के नजदीक सरसो खेतों में मिला युवक का शव ।
सरसों के खेत में युवक को ले जाकर की गई धारदार हथियार से हत्या ।
मृतक युवक के हाथ पर नरेंद्र नाम गुदा हुआ है ।
सुबह तड़के राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ।
क्षेत्र में आए दिन खेतों मैं बैठकर खुलेआम पी जाती है शराब ।
कलवारी चौराहे पर सुबह से ही शराब की दुकान के समीप छोटी-छोटी दुकानों पर शराबियों का लग जाता है जमावड़ा ।
क्षेत्र में नसेबाजो का लगा रहता है जमावड़ा ।
खेत में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
थाना जगदीशपुर के अवधपुरी चौकी के अंतर्गत कलवारी चौराहे का मामला ।
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय