
कार ने बाइक सवार में मारी टक्कर , तीन गंभीर घायल
आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव कुकथरी के पास एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार पिनाहट कस्बा के मोहल्ला नयापुरा निवासी उमेश उम्र 26 वर्ष अपने पिता रामलाल उम्र 55 वर्ष एवं बुआ रुमा के साथ शनिवार की शाम को बाइक द्वारा जसबन्त नगर इटावा से पिनाहट लौट रहा था। तभी भदरौली मार्ग पर गांव कुकथरी के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीण ने घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र पिनाहट पर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया तो वही रामलाल और रूमा की हालत गंभीर होने पर उन्हें हर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
More Stories
आगरा मे नगर निकाय चुनाव के सरगर्मी राजनीतिक पार्टियों में तेज होने लगी हैआम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी मनीष प्रताप सिंह एडवोकेट आगरा आए
आगरा मेट्रो डिपो में थर्ड रेल का काम हुआ पूर्ण, परिसर में जल्द शुरू होगा मेट्रो ट्रेन का टेस्टिंग
सांसद खेल स्पर्धा का पुरस्कार वितरण भव्यता के साथ संपन्न हुआ