कार ने बाइक सवार में मारी टक्कर , तीन गंभीर घायल
आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव कुकथरी के पास एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार पिनाहट कस्बा के मोहल्ला नयापुरा निवासी उमेश उम्र 26 वर्ष अपने पिता रामलाल उम्र 55 वर्ष एवं बुआ रुमा के साथ शनिवार की शाम को बाइक द्वारा जसबन्त नगर इटावा से पिनाहट लौट रहा था। तभी भदरौली मार्ग पर गांव कुकथरी के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीण ने घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र पिनाहट पर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया तो वही रामलाल और रूमा की हालत गंभीर होने पर उन्हें हर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
More Stories
नेशनल डेयरी फेडरेशन बोर्ड भारत सरकार में सदस्य बने भाजपा नेता: सुग्रीव सिंह चौहान
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉo विशाल आनंद तथा जिला मंत्री प्रवीन शर्मा ने विज्ञप्ति जारी
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”