पिनाहट के सीएचसी केंद्र पर आशाओ का छठवें दिन भी धरना रहा जारी
आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट क्षेत्र के सीएचसी केंद्र परिसर में प्रोत्साहन राशि नही मिलने से नाराज आशाओ ने कार्य को बहिष्कार लगातार धरना प्रदर्शन कर रही है।
आपको बता दें सोमवार से सीएचसी केंद्र पिनाहट परिसर में प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से नाराज आशाओ ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था।जिससे सभी आशाऐ धरने पर बैठी गई और अपनी मांगों पर अड़ी हुई है।
आशाओ का आरोप है कि प्रोत्साहन राशि नही मिल रही है। कई बार शिकायत कर मांग की गई मगर प्रोत्साहन राशि का पूरा भुगतान नही होने से धरना प्रदर्शन शुरु किया गया है।पूरी राशि आशा कार्यकत्रियों को नहीं मिल जाती तब तक कार्य का बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। शनिवार को छठवें दिन भी आशाओं का धरना प्रदर्शन सीएचसी केंद्र पर जारी रहा और अपनी मांगों की मांग को लेकर आशाओं ने जमकर हंगामा किया।इस दौरान आशाओ में मीना,सुनीता,तुलसा,मिथिलेश,सोनी,पार्वती ,आराधना,सरस्वती,सुमन, मनोरमा, अनीता वर्मा, पंकज, शशि, पिंकी आदि मौजूद रहीं।
More Stories
नेशनल डेयरी फेडरेशन बोर्ड भारत सरकार में सदस्य बने भाजपा नेता: सुग्रीव सिंह चौहान
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉo विशाल आनंद तथा जिला मंत्री प्रवीन शर्मा ने विज्ञप्ति जारी
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”