Mon. Sep 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार/घायल किया गया ।

थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार/घायल किया गया ।

 

थाना कोसीकलाँ, मथुरा

अवगत कराना है कि अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान थाना कोसीकलाँ क्षेत्रान्तर्गत कोटवन कामर रोड उमरान बम्बा पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार/घायल किया गया ।

 

गिरफ्तार अभियुक्त

1. दानवीर उर्फ दानी पुत्र अजीत निवासी कामर थाना कोसीकलाँ

बरामदगी

1. 01 अदद तमंचा .315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर

2. एक मोटर साइकिल ।

आपराधिक इतिहास-

 

1. मु0अ0स0 263 / 2018 धारा 147, 148, 308,323, 341, 506 भादवि थाना कोसीकला मथुरा।

2. मु0अ0स0 400/2021 धारा 147, 148, 149, 323, 325, 452,504, 506 भादवि थाना कोसीकला मथुरा

3. मु0अ0स0 527/2017 धारा 307, 307, 323, 323 भादवि थाना कोसीकला मथुरा। 4.मु0अ0स0 645/2019 धारा 307, 34 भादवि थाना कोसीकलां मथुरा

5. मु0अ0स0 177/2021 धारा 3/10 उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम, 1970 थाना छाता मथुरा

6. मु0अ0स0 848/2021 धारा 411 भादवि व धारा 41/102 द०प्र०स० थाना वृन्दावन मथुरा

7. मु0अ0स0 0004/2016 धारा 8/20 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 थाना शेरगढ मथुरा।

8. मु0अ0स0 0005/2016 धारा 5/25 आयुध अधिनियम, 1959 थाना शेरगढ मथुरा

9. मु0अ0स0 096/2018 धारा 3/25 आयुध अधिनियम, 1959 थाना शेरगढ मथुरा 10.मु0अ0स0 229/2015 धारा 307,506 भादवि थाना शेरगढ मथुरा ।

 

नोट– अभियुक्त अभ्यस्त अपराधी हैं । अभियुक्त पर जनपद मथुरा, में, हत्या का प्रयास /अवैध शस्त्र की तस्करी// मादक पदार्थ/गुण्डा, आदि के लगभग 10 अभियोग पंजीकृत हैं ।

LIVE FM

You may have missed