नव वर-वधू ने गौ माता का पूजन कर लिए सात फेरे
रंग महल गार्डन में गौ माता का पूजन करने अनेक संत पहुंचे नव वर-वधू को दिया आशीर्वाद* । समाज को गौ संरक्षण व संवर्धन के प्रति जागरण के लिए शर्मा परिवार द्वारा गौ माता का पूजन कर शुभ विवाह संपन्न कराया गया सर्वप्रथम शंख नाद ध्वनि वेद मंत्रोच्चार के माध्यम नव वर वधु ने संतों की अध्यक्षता में गौ पूजन प्रारंभ किया साथ ही वरमाला कार्यक्रम भी शंखनाद व वेद मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ मंगलवार को ग्वालियर के सबसे बड़े मैरिज गार्डन रंग महल में डीआरपी लाइन निवासी केसर देवी शर्मा स्वर्गीय संजय शर्मा की पुत्री रंजना शर्मा का विवाह आगरा निवासी पुष्पा देवी अशोक शर्मा की बेटे यतेंद्र शर्मा के साथ गत दिवस संपन्न हुआ इस अवसर पर सभी संत महामंडलेश्वर उपस्थित हुए इस अवसर पर स्वामी ऋषभदेवानंद महाराज ने कहा कि भारत ऋषि कृषि संस्कृति के लिए जाना जाता है ऋषि यों के आश्रम मैं भी जहां गौमाता हुआ करती थी वही ग्रस्तों के घर पर भी गौमाता शोभायमान हुआ करती थी और हमारी संस्कृति भी गोमय संस्कृति रही है आज जहां वर्तमान परिस्थिति में हम अपनी भारतीय संस्कृति को त्याग कर पाश्चात्य संस्कृति की ओर चल रहे हैं ठीक उसी के विपरीत शर्मा परिवार द्वारा आयोजित विवाह का कार्यक्रम एक सांस्कृतिक वैवाहिक कार्यक्रम के रूप में भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित कर रहा है मुख्य द्वार पर गौ माता का पूजन हो रहा है वेद मंत्रों द्वारा वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा उच्चारण करके आथित्य स्वागत किया जा रहा है मंच पर सभी महामंडलेश्वर संत शोभायमान है भोजन सात्विक व जैविक विवाह कार्यक्रम में दिया गया यह पूरा वातावरण सुगंधितआनन्दमय है इस अवसर पर उपस्थित संतों में महामंडलेश्वर 1008 स्वामी हरिदास महाराज महामंडलेश्वर स्वामी विष्णु दास महाराज संत श्री समर्थ तीर्थ महाराज स्वामी ऋषभदेवानंद जी महाराज स्वामी हरि ज्ञानानंद जी महाराज स्वामी श्याम दास जी महाराज महामंडलेश्वर कपिलेश्वर मुनि महाराज स्वामी मधुरेंद्र आनंद जी महाराज आदि अनेक संत उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन संयोजक अंशुमान सेंगर (वंदे मातरम )ने किया वधू पक्ष से अभिषेक शर्मा ने सभी संतो का स्वागत किया। कार्यक्रम में राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी का भी प्रदर्शन किया गया जिसका नेतृत्व हर्ष जी ने किया शंखनाद का वादन विक्रम राणा जी ने किया गायक कलाकारों में मनोज कुमार राठौर ,रामस्वरूप जी और उनकी टीम ने भजनों की प्रस्तुति दी। जिन वैदिक ब्राह्मणों ने मंत्रों का वाचन किया उनमें पंडित श्री कृष्ण जी श्री जितेंद्र जी अनूप चौबे प्रशांत पांडे गोपाल ओझा केशव नौटियाल अभय शुक्ला दर्शन शर्मा अभय पांडे मनोज शर्मा सूरज दुबे पंडित जीवन शर्मा आचार्य चंद्रशेखर शर्मा आदि वैदिक ब्राह्मण उपस्थित हुए।
More Stories
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह* *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्मिकों के समायोजन संबंधी वक्तव्य को सच्चाई से परे बताया*