
।। परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।।
गोरखपुर ,खोराबार जंगल सिकरी चौराहे पर परिवहन विभाग द्वारा ऑटो गाड़ियों के साथ सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में भारी संख्या में ऑटो टैक्सी ड्राइवर मौजूद रहे परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी विजय किशोर आनंद एवं टेंपो एसोसिएशन के जी की द्विवेदी एवं ट्रैफिक पुलिस हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, प्रवर्तन सिपाही अवधेश सिंह, मौजूद रहे ।
यात्री कर अधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि अपनी गाड़ी में कौन-कौन से एक्यूमेंटस सही रखने हैं खासतौर से रियर व्यू, मिरर साइड ,मिरर ,रिफ्लेक्टर, बैकलाइट ,इंडिकेटर, फोग लाइट्स ,आज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वही ऑटो यूनियन के अध्यक्ष ने सभी चालकों से नियम एवं कानून का अक्षरस पालन करने तथा खुद जागरूक रहने तथा अपने लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। यात्री कर अधिकारी ने बताया की मोटरसाइकिल चलाते समय अथवा चार पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट सीट बेल्ट का प्रयोग किया जाए ।परिवार के अन्य सदस्यों को भी जबरदस्ती इन उपायों का प्रयोग करने के लिए दबाव डाला जाए।
More Stories
सूर सदन प्रेक्षागृह में नव निर्वाचित आगरा महापौर व पार्षदगण का भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न* *समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.के.शर्मा जी मा.नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री उ. प्र. सरकार व प्रभारी मंत्री जनपद आगरा रहे शामिल* *यूपी ही नहीं विश्व पटल पर नगर निगम आगरा को बनाएंगे नंबर वन_श्रीमती हेमलता दिवाकर*
आगरा,बाह मे भागवत कथा पंडाल में अचानक मधुमक्खियों ने बोला हमला, लोगों में मची भगदड़
राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला 2023 का आयोजन एस बी एल एस प्ले स्कूल, चमरौली, शमशाबाद रोड आगरा में किया गया ।