Fri. Mar 29th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

आगरा मे G20 शिखर सम्मेलन को लेकर आगरा जिला अधिकारी नवनीत चहल एवं नगर निगम नगर आयुक्त ने पत्रकारों से साजा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

आगरा मे G20 शिखर सम्मेलन को लेकर आगरा जिला अधिकारी नवनीत चहल एवं नगर निगम नगर आयुक्त ने पत्रकारों से साजा प्रेस वार्ता का आयोजन किया फरवरी के दूसरे सप्ताह में g20 में आने वाले मेहमानों का डेलिगेशन आगरा आने वाला है उसी के मद्देनजर आगरा कैंट से ताजमहल फतेहाबाद रोड पर सौंदर्य करण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है उसको और अच्छा बनाया जा सके इस विषय पर जिलाधिकारी आगरा ने पत्रकारों से सुझाव मांगे पत्रकारों के बताए गए सुझावों पर जिलाधिकारी ने स्वीकृति की मुहर लगाई आगरा जिला अधिकारी ने बताया g20 डेलिगेशन के स्वागत के लिए आगरा की सभी संस्था से संपर्क किया जा रहा है जिससे आगरा की संस्कृति एवं आगरा का कल्चर मेहमानों के सामने आ सके और आगरा की छवि एक अच्छे शहर के रूप में बन सके क्योंकि आगरा मैं विश्व का नंबर वन अजूबा ताजमहल स्थित है और आगरा को ताज नगरी के नाम से पूरे विश्व में पहचान मिली हुई है जिलाधिकारी ने उन लोगों को सख्त हिदायत दी जो लोग रोड पर गुटका तंबाकू खा कर थुकते हैं या किसी प्रकार की गंदगी करते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी वही सभी चौराहों को पेड़ पौधों व पेंटिंग से सजाया जाएगा

विज्ञापन 3

LIVE FM

You may have missed