
आगरा मे G20 शिखर सम्मेलन को लेकर आगरा जिला अधिकारी नवनीत चहल एवं नगर निगम नगर आयुक्त ने पत्रकारों से साजा प्रेस वार्ता का आयोजन किया फरवरी के दूसरे सप्ताह में g20 में आने वाले मेहमानों का डेलिगेशन आगरा आने वाला है उसी के मद्देनजर आगरा कैंट से ताजमहल फतेहाबाद रोड पर सौंदर्य करण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है उसको और अच्छा बनाया जा सके इस विषय पर जिलाधिकारी आगरा ने पत्रकारों से सुझाव मांगे पत्रकारों के बताए गए सुझावों पर जिलाधिकारी ने स्वीकृति की मुहर लगाई आगरा जिला अधिकारी ने बताया g20 डेलिगेशन के स्वागत के लिए आगरा की सभी संस्था से संपर्क किया जा रहा है जिससे आगरा की संस्कृति एवं आगरा का कल्चर मेहमानों के सामने आ सके और आगरा की छवि एक अच्छे शहर के रूप में बन सके क्योंकि आगरा मैं विश्व का नंबर वन अजूबा ताजमहल स्थित है और आगरा को ताज नगरी के नाम से पूरे विश्व में पहचान मिली हुई है जिलाधिकारी ने उन लोगों को सख्त हिदायत दी जो लोग रोड पर गुटका तंबाकू खा कर थुकते हैं या किसी प्रकार की गंदगी करते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी वही सभी चौराहों को पेड़ पौधों व पेंटिंग से सजाया जाएगा
More Stories
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के तहत आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय स्टेकहोल्डर्स कार्यशाला संपन्न, महिला व बालिका हिंसा जैसे विषयों व कानूनों पर दी गई जानकारी*
फिरोजाबाद । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नर्इ दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशन में शनिवार को जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लाेक अदालत का आयोजन किया गय।
जिला कांग्रेस कमेटी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्षता का जन्मदिन, किया मिष्ठान वितरण