द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा जी 20 का आगरा में आज आगाज हो गया सांसद खेल स्पर्धा में सब ही ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें सेंट जॉन्स कॉलेज से चलकर एकलव्य स्टेडियम तक पहुंचना था लोगों का अपार समूह था लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे हर जाति के हर धर्म के हर उम्र के लोग वहां मौजूद थे समाजसेवी नेतागण डॉक्टर एनजीओ स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर मैराथन में हिस्सा लिया और इस सब का श्रेय इस सांसद खेल स्पर्धा को शुरू कराने में जाता है आगरा के सांसद डॉक्टर एसपी सिंह बघेल को जिनके एक आह्वान पर आगरा ही नहीं अलग-अलग स्टेट के लोगों ने मैराथन में हिस्सा लिया और आकर्षण का विषय यह भी था कि आज परम आदरणीय उत्तर प्रदेश के सीएम आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी ने भी टीवी के माध्यम से लोगों की हौसला अफजाई की उनका हौसला वर्धक बयान सुनने को मिला जिससे लोग बहुत खुश थे यह कार्यक्रम 19 से 22 जनवरी तक चलेगा आगरा वासियों से शबाना खंडेलवाल ने अपील कि की सांसद के इस खूबसूरत पहल में उनका साथ दें और बढ़ चढ़कर हिस्सा लें
More Stories
नेशनल डेयरी फेडरेशन बोर्ड भारत सरकार में सदस्य बने भाजपा नेता: सुग्रीव सिंह चौहान
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉo विशाल आनंद तथा जिला मंत्री प्रवीन शर्मा ने विज्ञप्ति जारी
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”