
द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा जी 20 का आगरा में आज आगाज हो गया सांसद खेल स्पर्धा में सब ही ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें सेंट जॉन्स कॉलेज से चलकर एकलव्य स्टेडियम तक पहुंचना था लोगों का अपार समूह था लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे हर जाति के हर धर्म के हर उम्र के लोग वहां मौजूद थे समाजसेवी नेतागण डॉक्टर एनजीओ स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर मैराथन में हिस्सा लिया और इस सब का श्रेय इस सांसद खेल स्पर्धा को शुरू कराने में जाता है आगरा के सांसद डॉक्टर एसपी सिंह बघेल को जिनके एक आह्वान पर आगरा ही नहीं अलग-अलग स्टेट के लोगों ने मैराथन में हिस्सा लिया और आकर्षण का विषय यह भी था कि आज परम आदरणीय उत्तर प्रदेश के सीएम आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी ने भी टीवी के माध्यम से लोगों की हौसला अफजाई की उनका हौसला वर्धक बयान सुनने को मिला जिससे लोग बहुत खुश थे यह कार्यक्रम 19 से 22 जनवरी तक चलेगा आगरा वासियों से शबाना खंडेलवाल ने अपील कि की सांसद के इस खूबसूरत पहल में उनका साथ दें और बढ़ चढ़कर हिस्सा लें
More Stories
अज्ञात वाहन ने सफाई कर्मी को मारी टक्कर
अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो कार ट्रैक्टर से टकराई चालक गंभीर घायल
सीएचसी केंद्र पर आशाओ का दसवें दिन भी धरना रहा जारी