सैयां क्षेत्र के जाजऊ टोल प्लाजा पर ओवरलोड,अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु उपजिलाधिकारी खेरागढ़ के निर्देशन में चला अभियान
खेरागढ़ ! तहसील खेरागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत उपजिलाधिकारी के निर्देशानुसार खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही जारी।
जाजूऊ टोल प्लाजा से बिना प्रपत्र के अवैध ओवरलोड खनन वाहन गुजर रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी ने मंगलवार को एक पत्र जारी कर खेरागढ़ तहसीलदार प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार विनोद कुमार,अभिषेक कुमार,रजनीश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की। अलग-अलग दिन के लिए अधिकारी निर्मित किए गए। जिसमे आरटीओ,खनन अधिकारी, पुलिस बल मौजूद रहेंगे। पुलिस बल की मौजूदगी में अधिकारी जाजऊ टोल से गुजर रहे अवैध ओवरलोड खनन वाहनों पर कार्यवाही करेंगे। खेरागढ़ उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही सोमवार रात्रि से कर दी गई है। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच जिस गया है। देर रात्रि ओवरलोड ट्रक पकड़ा गया। जिसमे कानूनी कार्यवाही कर थाना सैयां पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पूर्व में भी कई बार खनन माफियाओं पर कार्यवाही की गई है। फिर भी खनन माफिया शासन व प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने में बरकरार कायम हैं।
More Stories
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह* *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्मिकों के समायोजन संबंधी वक्तव्य को सच्चाई से परे बताया*