
अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, पिता की मौत, पुत्र घायल।
खेरागढ़ थाना क्षेत्र के गांव भिलावली मोड़ के समीप बुधवार दोपहर एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, बही उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है ग्रामीणों की मदद से घायल को सीएचसी खेरागढ़ भेजा गया हैं, बही इलाका पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद शव को पीएम के लिये भेजा हैं।
बताया जा रहा हैं खेरागढ़ क्षेत्र के गांव फजीयत पूरा निवासी रामनिवास अपने बेटे विवेक के साथ अपनी बेटी के यहां मकर संक्रांति की मिठाई देने जा रहे थे।इसी दौरान भिलावकी मोड़ पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी।और मौके से फरार हो गया।वहीं हादसे पिता रामनिवास की मौत हो गई।वहीं पुत्र विवेक गंभीर रुप से घायल हो गया।जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
More Stories
सुल्तानपुर थाना धनपतगंज क्षेत्र के अंतर्गत बालेडीहा का पुरवा के , मौज कुट्टा से जब अपने घर दिलीप कुमार मिश्रा ग्राम पुरे काली पांडे का पूर्व लौट रहे थे तभी बाइक से पीछे से जानलेवा हमला किया
क्या एक बुजुर्ग महिला व गरीब असहाय परिवार को राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन से मिलेगी न्याय क्या थाना धनपतगंज मे दबंगो के आगे पुलिस प्रशासन होगा नतमस्तक
गाँव अटूस मे तालाब उफान पर,,, घरों में भरा पानी, लोग घरों में कैद,,, शिकायत के बाद भी आलाधिकारी नही दे रहे ध्यान