
थाना जगनेर क्षेत्र के सरेंधी चौराहा स्थित सरेंधी बांध पर मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे एक ट्रक और ईको कार में आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई
जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जहां मौके पर थाना जगनेर व आसपास का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी जगनेर भेजा गया है जहा से गम्भीर होने पर आगरा रैफर किया गया है, वही मृतकों को पंचनामा के बाद पीएम के लिए आगरा भेजा गया हैं।बताया जा रहा है मंगलवार सुबह जगनेर से एक डग्गामार इको कार 9 सवारी लेकर आगरा की तरफ जा रही थी तभी करीब 9:00 बजे सरेंधी चौराहा स्थित सरेंधी बांध पर सामने से आ रहे ट्रक से साइड लेने के चक्कर में टकरा गई जिसके बाद ईको कार बुरी तरह से पिछड़ गई जहा गाड़ी में बैठी 9 सवारिया वुरी तरफ से गाड़ी में दब गयीं घटना के बाद आसपास के ग्रामीण व पुलिस बल भी पहुंच गया सूचना के बाद एंबुलेंस भी पहुंच गई और घायलों को सीएचसी जगनेर ले जाया गया यहां 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया साथ गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा भेजा गया है
More Stories
7 मोबाइल चोरों को 11 मोबाइल के साथ कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार
आगरा ब्रेकिंग न्यूज आगरा पुलिस ने 8 दिन में ज्वेलर्स की दुकान में लूट की घटना घटना में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया खुलासा ।
थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार/घायल किया गया ।