
थाना जगनेर क्षेत्र के सरेंधी चौराहा स्थित सरेंधी बांध पर मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे एक ट्रक और ईको कार में आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई
जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जहां मौके पर थाना जगनेर व आसपास का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी जगनेर भेजा गया है जहा से गम्भीर होने पर आगरा रैफर किया गया है, वही मृतकों को पंचनामा के बाद पीएम के लिए आगरा भेजा गया हैं।बताया जा रहा है मंगलवार सुबह जगनेर से एक डग्गामार इको कार 9 सवारी लेकर आगरा की तरफ जा रही थी तभी करीब 9:00 बजे सरेंधी चौराहा स्थित सरेंधी बांध पर सामने से आ रहे ट्रक से साइड लेने के चक्कर में टकरा गई जिसके बाद ईको कार बुरी तरह से पिछड़ गई जहा गाड़ी में बैठी 9 सवारिया वुरी तरफ से गाड़ी में दब गयीं घटना के बाद आसपास के ग्रामीण व पुलिस बल भी पहुंच गया सूचना के बाद एंबुलेंस भी पहुंच गई और घायलों को सीएचसी जगनेर ले जाया गया यहां 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया साथ गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा भेजा गया है
More Stories
सुल्तानपुर थाना धनपतगंज क्षेत्र के अंतर्गत बालेडीहा का पुरवा के , मौज कुट्टा से जब अपने घर दिलीप कुमार मिश्रा ग्राम पुरे काली पांडे का पूर्व लौट रहे थे तभी बाइक से पीछे से जानलेवा हमला किया
क्या एक बुजुर्ग महिला व गरीब असहाय परिवार को राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन से मिलेगी न्याय क्या थाना धनपतगंज मे दबंगो के आगे पुलिस प्रशासन होगा नतमस्तक
गाँव अटूस मे तालाब उफान पर,,, घरों में भरा पानी, लोग घरों में कैद,,, शिकायत के बाद भी आलाधिकारी नही दे रहे ध्यान