
आगरा के बड़े स्वीट्स विक्रेता के यहां जलेबी में कीड़े निकलने के आरोप पर नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने डीएम को पत्र लिखकर स्वीट्स विक्रेता को षड्यंत्र के तहत बदनाम करने की बात कही है. जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र के अनुसार नेशनल चैंबर का कहना है कि 7 जनवरी को दोपहर लगभग 12 बजकर 45 मिनट पर कुछ षड्यंत्रकारी ने हमारे सदस्य जीएमबी स्वीट्स जीवनी मंडी को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा था. जीएमबी स्वीट्स के मालिक विकास गोयल का कहना है कि रिषभ शुक्ला, आकाश दीक्षित व एक अन्य आरोपी बाहर से दोने में जलेबी लेकर आए जो आकार व डिजाइन में हमारे द्वारा निर्मित जलेबी से अलग थी तथा कहने लगे कि इस जलेबी में गिडार यानी मटर का कीड़ा है. तीनों आरोपी दुकान के सामने फोटोग्राफी करके वीडियो बनाने लगे. यही नहीं उन लोगों ने दुकान में अंदर आकर झगड़ा किया और कहने लगे कि आपकी सब्जी में गिडार निकली है और फिर कहने लगे कि जलेबी में निकली है.
More Stories
महिला रिपोर्टिंग चौकी टूंडला प्रभारी उप निरीक्षक अलवीना पठान ने झूठी एफआईआर दर्ज कराने से होने वाले अपराध को समय से रोका और कराया गलती का एहसास
आगरा मे आज दिनांक 1.12.2023 को सीएमओ कार्यालय पर एक रैली का आयोजन विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में किया गया! जिसका उद्घाटन डॉ अरुण श्रीवास्तव सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर किया। तत्पश्चात डॉ सुखेश गुप्ता डीटीओ ने उसको आगे बढ़ाया। विश्व एड्स दिवस पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया
विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर ए.डी.आर. भवन में आयोजित की गई गोष्ठी, 9 दिसंबर को लगने वाली “राष्ट्रीय लोक अदालत” के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश