
आगरा के बड़े स्वीट्स विक्रेता के यहां जलेबी में कीड़े निकलने के आरोप पर नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने डीएम को पत्र लिखकर स्वीट्स विक्रेता को षड्यंत्र के तहत बदनाम करने की बात कही है. जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र के अनुसार नेशनल चैंबर का कहना है कि 7 जनवरी को दोपहर लगभग 12 बजकर 45 मिनट पर कुछ षड्यंत्रकारी ने हमारे सदस्य जीएमबी स्वीट्स जीवनी मंडी को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा था. जीएमबी स्वीट्स के मालिक विकास गोयल का कहना है कि रिषभ शुक्ला, आकाश दीक्षित व एक अन्य आरोपी बाहर से दोने में जलेबी लेकर आए जो आकार व डिजाइन में हमारे द्वारा निर्मित जलेबी से अलग थी तथा कहने लगे कि इस जलेबी में गिडार यानी मटर का कीड़ा है. तीनों आरोपी दुकान के सामने फोटोग्राफी करके वीडियो बनाने लगे. यही नहीं उन लोगों ने दुकान में अंदर आकर झगड़ा किया और कहने लगे कि आपकी सब्जी में गिडार निकली है और फिर कहने लगे कि जलेबी में निकली है.
More Stories
सूर सदन प्रेक्षागृह में नव निर्वाचित आगरा महापौर व पार्षदगण का भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न* *समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.के.शर्मा जी मा.नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री उ. प्र. सरकार व प्रभारी मंत्री जनपद आगरा रहे शामिल* *यूपी ही नहीं विश्व पटल पर नगर निगम आगरा को बनाएंगे नंबर वन_श्रीमती हेमलता दिवाकर*
आगरा,बाह मे भागवत कथा पंडाल में अचानक मधुमक्खियों ने बोला हमला, लोगों में मची भगदड़
राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला 2023 का आयोजन एस बी एल एस प्ले स्कूल, चमरौली, शमशाबाद रोड आगरा में किया गया ।