
आगरा में मंगलवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ था। सुबह आगरा दिल्ली हाईवे पर फरह के पास ट्रक में बस ने टक्कर मार दी, बस के पीछे पांच वाहन और चल रहे थे। अचानक से बस के ट्रक से टकराने के बाद पीछे से आ रहे वाहन भी एक दूसरे में टकराने लगे। कुछ ही देर में एक के बाद एक छह वाहन आपस में टकरा गए आगरा दिल्ली हाईवे पर छह वाहन टकराने के बाद स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में लग गए। इसमें से एक बस जीएलए के छात्रों को लेकर जा रही थी। स्थानीय लोगों ने बस और वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं सुबह सुबह वाहनों के टकराने से आगरा दिल्ली हाईवे पर लंबा जाम लग गया। कोहरे के चलते वाहन रेंग रेंग कर चले।
More Stories
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के तहत आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय स्टेकहोल्डर्स कार्यशाला संपन्न, महिला व बालिका हिंसा जैसे विषयों व कानूनों पर दी गई जानकारी*
फिरोजाबाद । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नर्इ दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशन में शनिवार को जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लाेक अदालत का आयोजन किया गय।
जिला कांग्रेस कमेटी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्षता का जन्मदिन, किया मिष्ठान वितरण