टीम पापा के राष्ट्रीय संरक्षक मनोज शर्मा जिद्द के पक्के हैं इस कटकटाती हुई ठंड में खुले आसमान के नीचे टीम पापा के साथियों शोभित जेटली जी और अरुण भाटिया जी के साथ डटे हुए हैं जहाँ हम लोग घर पर विस्तरों में सिकुड़ रहे हैं.
वही टीम पापा संस्था बच्चो के लिए धरना प्रदर्शन कर रही है। टीम पापा संस्था के जज्बे को सलाम है कि आप हम पैरेंट्स और छात्रों के हित के लिए अपने स्वास्थ की परवाह न करते हुए खुले आसमान में विना बिस्तरो के बैठे हुए हैं वही आगरा प्रशासन और स्कूल प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है ।एक तरफ सरकार ठंड को लेकर एडवाइजरी जारी करती है वहीं दूसरी तरफ 50 वर्षीय मनोज शर्मा जी को बच्चों को ठंड और कोहरे के प्रकोप से बचाने के लिए इस कंपकपाती ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठने को विवश होना पड़ रहा है।
More Stories
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत, केशव प्रसाद ने लिखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के लिए लेटर तत्काल हो कार्यवाही
ब्लॉक, तहसील, थानों, पशु चिकित्सालय एवं चावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर इति सिंह नें किया ब्लॉक प्रांगण मैं ध्वजारोहण मौजूद रहे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी
भागूपुर गैंगस्टर अभियुक्त विरूद्द धारा 14 (1) के तहत गाड़ी जब्त की कार्यवाही: एसीपी पियूष कांत राय