
टीम पापा के राष्ट्रीय संरक्षक मनोज शर्मा जिद्द के पक्के हैं इस कटकटाती हुई ठंड में खुले आसमान के नीचे टीम पापा के साथियों शोभित जेटली जी और अरुण भाटिया जी के साथ डटे हुए हैं जहाँ हम लोग घर पर विस्तरों में सिकुड़ रहे हैं.
वही टीम पापा संस्था बच्चो के लिए धरना प्रदर्शन कर रही है। टीम पापा संस्था के जज्बे को सलाम है कि आप हम पैरेंट्स और छात्रों के हित के लिए अपने स्वास्थ की परवाह न करते हुए खुले आसमान में विना बिस्तरो के बैठे हुए हैं वही आगरा प्रशासन और स्कूल प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है ।एक तरफ सरकार ठंड को लेकर एडवाइजरी जारी करती है वहीं दूसरी तरफ 50 वर्षीय मनोज शर्मा जी को बच्चों को ठंड और कोहरे के प्रकोप से बचाने के लिए इस कंपकपाती ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठने को विवश होना पड़ रहा है।
More Stories
आगरा के शाहगंज सोरो कटरा माधव मंडल माहौर बस्ती मै सुनील कुमार माहौर जी के निवास पर जाकर उनके भारतीय जनता पार्टी कैंप कार्यालय का शुभ्राम माननीय कैबिनेट मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी के सुपुत्र श्री डॉक्टर अलौकिक उपाध्याय जी ने किया
अखिल भारतीय कोली कोरी समाज भारत नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक की गई
रेल की चपेट से गाय की मृत्यु से गुस्साए गौसेवकों ने रेल किनारे सुरक्षा भित्ति लगवाने पर दिया जोर