
आगरा मे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने की नामचीन GMB स्वीट्स पे जमकर नारेबा। GMB स्वीट्स के खिलाफ अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओ मे भारी आक्रोश। बीते दो दिनों पहले GMB स्वीट्स की दुकान में जलेबी में कीड़े निकलने का वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल। वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ता अड़े GMB स्वीटस को बंद कराने पर । GMB स्वीट्स पर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के द्वारा तालाबंदी की सूचना पर पहुँची थाना छत्ता पुलिस। GMB स्वीट्स के मालिक का कहना है कि झूठी वीडियो पेश कर दुकान का नाम बदनाम करने की की जा रही कोशिश। GMB स्वीट्स के स्वामी का कहना दोना बाहर से लेकर आया था युवक, हाथ मे मौजूद मिठाई नहीं है GMB स्वीट्स की
GMB स्वीट्स को बदनाम करने व चौथ वसूली के उद्देश्य से की गयी है वीडियो वायरलमौके पर पहुँची पुलिस छता CO ने जांच के बाद कार्यवाही का हिंदूवादियों को दिया आश्वाशन।
More Stories
अज्ञात वाहन ने सफाई कर्मी को मारी टक्कर
अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो कार ट्रैक्टर से टकराई चालक गंभीर घायल
सीएचसी केंद्र पर आशाओ का दसवें दिन भी धरना रहा जारी