
आगरा मे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने की नामचीन GMB स्वीट्स पे जमकर नारेबा। GMB स्वीट्स के खिलाफ अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओ मे भारी आक्रोश। बीते दो दिनों पहले GMB स्वीट्स की दुकान में जलेबी में कीड़े निकलने का वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल। वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ता अड़े GMB स्वीटस को बंद कराने पर । GMB स्वीट्स पर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के द्वारा तालाबंदी की सूचना पर पहुँची थाना छत्ता पुलिस। GMB स्वीट्स के मालिक का कहना है कि झूठी वीडियो पेश कर दुकान का नाम बदनाम करने की की जा रही कोशिश। GMB स्वीट्स के स्वामी का कहना दोना बाहर से लेकर आया था युवक, हाथ मे मौजूद मिठाई नहीं है GMB स्वीट्स की
GMB स्वीट्स को बदनाम करने व चौथ वसूली के उद्देश्य से की गयी है वीडियो वायरलमौके पर पहुँची पुलिस छता CO ने जांच के बाद कार्यवाही का हिंदूवादियों को दिया आश्वाशन।
More Stories
आगरा मे आज सूरसदन प्रेक्षागृह में पीएम स्वनिधि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, मा0 विधायक श्री पुरूषोत्तम खण्डेलवाल एवं मा0 एमएलसी श्री विजय शिवहरे जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तेहरा की गौशाला में गायों की जिंदगी से खिलवाड़ तेहरा की गौशाला में गायों की हुई दुर्दशा
आगरा मे नशा मुक्ति केंद्र इटौरा में हुई युवक की मौत