
आगरा के थाना छत्ता क्षेत्र के जीवनी मंडी में मशहूर प्रतिष्ठान जीएमबी ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ कर रहा है खिलवाड़ ।पूर्व में भी मशहूर जीएमबी प्रतिष्ठान के नाश्ते मैं कीड़े निकलने पर वीडियो हुआ था वायरल ।मशहूर जीएमबी प्रतिष्ठान आए दिन अपने ग्राहकों से बदतमीजी करने में रहते हैं चर्चाओं में ।जहां एक तरफ लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक है वही मशहूर प्रतिष्ठान जीएमबी अपने नाश्ते में गिराड़ खिलाकर लोगों के धर्म व स्वास्थ्य के साथ कर रहा है खिलवाड़ ।जीएमबी पर नाश्ता करने गए आकाश दीक्षित के नाश्ते मैं निकली गिराड ।आगरा में कई मशहूर प्रतिष्ठान नाश्ते के लेते हैं अच्छे खासे दाम ।अच्छे खासे नाश्ते के पैसे लेने के बावजूद ग्राहकों को मिल रहा है धोखा ।विकास गोयल की जीवनी मंडी में है मशहूर जीएमबी प्रतिष्ठान ।एक रेस्टोरेंट को लेकर सपा नेता के साथ विवाद में रहा है मशहूर जीएमबी प्रतिष्ठान चर्चाओं में ।एफएसडीए विभाग आखिरकार क्यों सोया हुआ है कुंभकरण की नींद ।बड़ा सवाल योगी सरकार में मशहूर प्रतिष्ठान लोगों के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम कर रहे हैं खिलवाड़ आखिरकार क्यों नहीं होती है ऐसे प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही ।
More Stories
आगरा के शाहगंज सोरो कटरा माधव मंडल माहौर बस्ती मै सुनील कुमार माहौर जी के निवास पर जाकर उनके भारतीय जनता पार्टी कैंप कार्यालय का शुभ्राम माननीय कैबिनेट मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी के सुपुत्र श्री डॉक्टर अलौकिक उपाध्याय जी ने किया
अखिल भारतीय कोली कोरी समाज भारत नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक की गई
रेल की चपेट से गाय की मृत्यु से गुस्साए गौसेवकों ने रेल किनारे सुरक्षा भित्ति लगवाने पर दिया जोर