Mon. Sep 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

।। युवक को पीट-पीटकर मार डाला , न्यू ईयर पार्टी में ।।

।। युवक को पीट-पीटकर मार डाला , न्यू ईयर पार्टी में ।।

गोरखपुर, 1 जनवरी 2023, कैंपियरगंज ,न्यू ईयर पार्टी में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई । बताया जा रहा है कि डीजे पर डांस के दौरान युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाकर पीटना शुरू कर दिया वह चीखता चिल्लाता रहा जान की भीख मांगता रहा है लेकिन किसी को उस पर तरस नहीं आएगी यहां तक की महिलाओं और लड़कियों ने भी खूब पीटा। जानकारी के अनुसार परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद युवक के परिजनों का हंगामा किया।एहतियातन तौर पर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटनाक्रम कैंपियरगंज क्षेत्र के मछली गांव की बताई जा रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परसौनी गांव की रहने वाली रंजू के घर शनिवार की रात पार्टी चल रही थी घर पर डीजे लगा हुआ था। शराब के नशे में डीजे पर डांस कर रहे थे ।इसी बीच उसी गांव का रहने वाला सोनू भी वहां पहुंच गया सोनू डीजे पर डांस करने लगा इस दौरान उसका रंजू के परिवार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप लगाया गया की इसके बाद रंजू और उसकी बहन सनी ,मनोज ,और उसकी बहन ने सोनू को हाथों और लातों से पीटना शुरू कर दिया । वह मदद की गुहार लगाता है लेकिन डीजे की तेज आवाज की वजह से उसकी आवाज कोई सुन नहीं सका। घटना के बाद पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले गई लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पर रंजू पक्ष का आरोप है सोनू डीजे पर आकर आकर नाचने लगा और लड़कियों से छेड़खानी करने लगा इसके बाद मारपीट हुई ।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।और आरोपियों की तलाश में जुट गई । बताया जाता है कि मृतक सोनू दलित परिवार का था उसकी अभी 2 साल पहले ही शादी हुई थी उसकी एक 9 महीने की बेटी है सोनू मुंबई में रहकर मजदूरी करता है जबकि पिता गांव में ही मजदूरी करता है सोनू की हत्या के बाद हमला और उसकी बाइक भी तोड़ डाले। और फिर मौके से फरार हो गए। पूरा गांव दलित बाहुल्य इलाका है ऐसे में हत्या के बाद गांव में काफी तनाव का माहौल बताया जा रहा है ।जानकारों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद भी शहर से लेकर गांव तक आधी रात तक तेज आवाज में डीजे बजते रहे। लेकिन स्थानीय पुलिस ने रोकने की जहमत नहीं उठा एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि युवक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LIVE FM

You may have missed