Thu. Dec 12th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

।। अल हिंद पार्टी ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन ।।

।। अल हिंद पार्टी ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन ।।

 

गोरखपुर ,2 जनवरी 23 ,पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी विद्यावती के नेतृत्व में गोरखपुर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के दौरान उन्होंने बताया 1857,58 की आजादी की पहली लड़ाई में शहीदी पीड़ित और बलिदानी परिवारों के वंशजों तथा आज के वंशजों को 18 57 स्वतंत्रता संग्राम पेंशन सम्मान अधिकार को हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। वरिष्ठ पदाधिकारी ने अपने ज्ञापन के माध्यम से बताया 1857, 58 में जिन गांव को अंग्रेजों ने जलाया, लूटा, उजार डाला, औरतों और उनके परिवार को नष्ट किया। उनको शहीदी गांव घोषित करके शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कला की तरह 1 करोड़ रुपए देकर दोबारा बसाया जाए। प्रत्येक शहीदी पीड़ित और बलिदानी परिवार को 10, 10 करोड़ का मुआवजा केंद्र और राज्य से दिया जाए। लूटी या छीनी जमीनों को वापस किया जाए।

 

अथवा उसकी आज की कीमत अदा की जाए शहीदी पीड़ित और बलिदानियो के केंद्र और राज्य में युद्ध स्मारक बनाया जाए‌। और उनके नाम लिखे जाएं सूची बनाने के लिए केंद्र में उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश और राज्यों के हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के अधीन आयोग और और समिति बनाई जाए। 18 57, 58 के महान बलिदानियो के नाम विश्वविद्यालय संस्थान बनाया जाए। सभी विश्वविद्यालयों में अट्ठारह सौ सत्तावन की चेयर स्थापित की जाए और 58,57 के महान बलिदानयो पर शुद्ध करवाया जाए ।आदि तमाम चीजें ज्ञापन में लिखी थी।

LIVE FM

You may have missed