आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश देने जा रहे 4 पुलिसकर्मियों की हुई मौत
अलीगढ़ से ग्वालियर में आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश देने जा रही पुलिस टीम के साथ बुधवार तड़के मुरैना में बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस टीम की गाड़ी में टक्कर दे मारी। हादसे में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वाले पुलिसकर्मी गाजियाबाद, आगरा व एटा के मूल निवासी हैं।
पुलिस के मुताबिक थाना इगलास में दर्ज एक मुकदमे के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बेसवां चौकी प्रभारी एसआई मनीष कुमार के नेतृत्व में ग्वालियर के लिए रवाना हुई थी। टीम में सिपाही पवन कुमार, रामकुमार व सुनील कुमार शामिल थे। यह टीम बेसवां किला निवासी कार चालक नेमा की गाड़ी से निकले थे।
बुधवार तड़के आगरा-ग्वालियर बार्डर पर मुरैना में ट्रक व पुलिस टीम की कार में भिड़ंत हो गई। जिसमें चारों पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर अलीगढ़ से पुलिसटीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में अलीगढ़ मृतकों के परिवार के प्रति सात्वना व्यक्त करती है।
More Stories
पुलिस से तंग आकर पीड़ितने की फांसी लगाकर आत्महत्या मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह चौहान पूरे मामले की उचित जांच कर की जाए आरोपियों पर उचित कार्यवाही : विधायक विधायक धर्मपाल सिंह चौहान के आश्वासन पर बॉडी का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस के अत्याचार से पीड़ित होकर व्यक्ति ने लगाई फांसी
एत्मादपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, मौके से दो फरार, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी