अमर बलिदानी कोशल रावत जी को न्याय कब
आपको बता दूं 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में हमारे देश के 40 वीर जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे यह दिन सब को झकझोर कर देने वाला था, इसी हमले में आगरा के राजपुर चुंगी कहरई निवासी कौशल कुमार रावत हुई शहीद हुए थे जिसको लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा शहीदों के सम्मान में उनके परिवारों को नौकरी आर्थिक सहायता एवं उनकी प्रतिमा का वादा किया था ,लेकिन सबकी तो मुझे नहीं पता परंतु आगरा के कौशल कुमार रावत के परिवार को वादे अनुसार ना तो सहायता राशि मिली ना ही प्रतिमा के लिए सरकारी जमीन मिली जबकि परिवार द्वारा खुद की जमीन पर ही प्रतिमा स्थापित की गई है लेकिन कौशल कुमार रावत जी की प्रतिमा का अभी तक कोई अनावरण नहीं हुआ और ना ही उस दिन के बाद कोई सांसद विधायक वहां पहुंचा प्रतिमा अनावरण के लिए रुकी हुई है आर्थिक सहायता प्रदान नहीं हुई है कौशल कुमार रावत जी की धर्मपत्नी ने करने की चेतावनी भी दे दी है
यह कहीं ना कहीं जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की मिलीभगत है कि मुख्यमंत्री योगी जी को बदनाम किया जाए लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे कौशल कुमार रावत की एवं उनके परिवार की आवाज बनेगी योगी यूथ ब्रिगेड शीघ्र ही में उनके घर पहुंच कर पूरी जानकारी लेकर मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊगा एवं संबंधित अधिकारियों से वार्ता की जाएगी उचित न्याय ना मिलने पर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी एवं मोर्चा खोला जाएगा ।
अजय तोमर
प्रदेश अध्यक्ष योगी यूथ ब्रिगेड
धर्म रक्षा ट्रस्ट
मौ.9411289481
More Stories
आगरा लोकसभा 18 सीट पर बड़े दिग्गजों की हो सकती है दावेदारी पूर्व कैबिनेट मंत्री के पुत्र हो सकते हैं भाजपा के प्रत्याशी भाजपा के कई चेहरे आगरा लोकसभा सीट पर लगा रहे हैं अपनी एड़ी चोटी की जान
जिला अभ्यास वर्ग में प्रथम सोलंकी को जिला संयोजक एस.एफ.डी बनाया
पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस में होगा संगठनात्मक चुनाव*