Sun. Dec 22nd, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगीआदित्य नाथ जी महाराज के आदेशों की जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी ने अपने दम पर उड़ाई धज्जिया 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगीआदित्य नाथ जी महाराज के आदेशों की जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी ने अपने दम पर उड़ाई धज्जिया 

 

गांव पटपर गंज पोस्ट ग्राम पंचायत नगला दुल्हे खा तहसील खेरागढ़ आगरा एक तरफ उत्तर प्रदेश से के मुख्यमंत्री भृष्टचार खत्म कर रहे है वहीं दुसरी तरफ अधिकारी कर रहे है अपनी मनमानी मे आसामी पट्टे जो एक वर्ष के लिए हुये थे वही 25 वर्ष से अधिक समय हो गया लेकिन अभी नहीं कराई गई जमीन खाली शिकायत कर्ता की शिकायत पर 30/10/2019 अंतर्गत धारा 131 उत्तर प्रदेश राजस्व सहिंता 2006 के आदेश अनुसार ग्राम पटपर गंज मे श्रेणी 3 के आसामी पट्टेदार सभी निरस्त किया गया पूर्व की भाती भूमि ग्रामसभा के पशुचर भूमि मे निहित की जाती है तथा गाँव वालो से हर साल पैसे लिए जाते है लेखपाल और तहसीलदार द्वारा इस लिए पशुचर, वृक्षा रोपण चरागाहा आदि की 80 वीधा जमीन है लेकिन अधिकारी अपने आप को समझते है सब कुछ शिकायत करता 2 वर्ष से पूर्ण शिकायत करता चला आ रहा है उसके बाबजूद भी जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी लेखपाल व तहसीलदार के हौसले बुलंद उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जी के आदेश है कि जहाँ चरागाहा, वृक्षा रोपण, पशुचर भूमि, सभी खाली कराई जाये लेकिन जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी नहीं करा रहे है उपजिलाधिकारी और जिलाधिकारी शिकायत कर्ता को कह रहे है कि यहाँ पर आने की जरूरत नही है अगर ज्यादा शिकायत करेगा तो तुझे 6 महीने के लिए बंद कर दिया जायेगा तुझे जो करना है वो कर यहाँ ऑफिस मे आने की जरूरत नहीं सबसे ज्यादा भृष्टचार करवा रहे है अधिकारी अधिकारी कर रहे है अपनी मनमानी इसी के चलते इस भूमि को जुतवाने और खाली कराने के लिये प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डी जी पी को फेक्स करके जानकारी दी कैसे जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, लेखपाल कर रहे है अपनी मनमानी शिकायत कर्ता को कर रहे ऑफिस आने से मना अगर तहसील और कलस्ट्री मे कहीं दिखाई दे गया तो तुझे बंद कर दुगा

LIVE FM

You may have missed