बी एम फार्म हाउस पर हुई मेहंदी की रस्म
राजा जनक और रानी सुनयना हुए भावुक जब माता जानकी के हाथों पर रची मेहंदी
आगरा। मंगलवार शाम दयालबाग स्थित बीएम फार्म हाउस पर जगत जननी माता जानकी के स्वरूप और उनकी सखियों के हाथों पर मेहंदी रचाई गई। मेहंदी की रस्म का यह कार्यक्रम दयाल बाग स्थित बी एम फार्म हाउस पर आयोजित किया गया। माता सीता के हाथों पर मेहंदी रची देख राजा जनक आलोक अग्रवाल और रानी सुनयना श्रीमती आरती अग्रवाल भावुक हो गए।
इस दौरान भजनों की मधुर स्वर लहरी कानों में भक्ति संगीत का रस घोलती रही।
मुख्य अतिथि- श्री राकेश गर्ग जी(संरक्षक महोत्सव समिति)
श्रीमती मधू बघेल जी।
इस दौरान श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप), संयोजक भरत शर्मा, स्वागताध्यक्ष राहुल गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले, राजीव जैसवाल ,दिनेश नोहवार, दयानन्द यादव, अखिलेश गौड़, मान सिंह धाकड़, शुशील सिंह, पवन केटर्स, तिलकधारी शर्मा, सत्यपाल शर्मा, दिनेश गौतम, पिन्टू शर्मा और मीडिया प्रभारी विशाल सक्सेना प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
More Stories
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह* *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्मिकों के समायोजन संबंधी वक्तव्य को सच्चाई से परे बताया*