Sat. Sep 14th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

कन्नौज सरकार के चल पड़े कदम ग्रामों के आधुनिक विकास की ओर शहर की तरह अब होगा ग्रामों का चमत्कारी विकास

कन्नौज सरकार के चल पड़े कदम ग्रामों के आधुनिक विकास की ओर शहर की तरह अब होगा ग्रामों का चमत्कारी विकास

जिलाधिकारी ने सभागार में आयोजित बैठक के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित कर कहां विकास का पहिया गांव की ओर जाता है इसलिए प्रधान जे पंचायत अधिकारी जनता की खुशहाली के लिए विकास कार्य करें धन की कमी नहीं आएगी 5000 से अधिक आबादी वाली 49 ग्राम पंचायतों के 52 राजस्व ग्रामों को चयन करते हुए मूलभूत सुविधाएं जैसे कांच के गड्ढे वर्मी कंपोस्ट कचरा प्लास्टिक बैंक साइकिल रिक्शा स्वच्छता किट अमृत सरोवर तालाबों का और तमाम सुविधाओं से गांव को सजाया जाए जिला स्तरीय 15 नोडल अधिकारी नामित किए गए

जिन्हें सप्ताह के कार्यों का निरीक्षण करेंगे सभी ग्राम पंचायतों में दिसंबर तक कार्य शुरू कर दें लापरवाही बरतने पर उत्तरदाई ओं के प्रति होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही मुख्य विकास अधिकारी डीआरडीए आर बा सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद

न्यूज इंडिया 19 टीवी चैनल के लिए ब्यूरो चीफ रघुराज सिंह चौहान की खास रिपोर्ट

LIVE FM

You may have missed