Mon. Sep 9th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

गोहद में हुआ रक्तदान शिविर संपन्न

*गोहद में हुआ रक्तदान शिविर संपन्न*
भिण्ड डी.ओ.सी. स्काउट भिण्ड श्री अतिबल सिंह ने बताया गोहद में समाजसेवियों एवं समाज सेवी समितियों एवं भारत स्काउट एवं गाइड गाइड भिण्ड द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन मां सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले, देश की प्रथम महिला शिक्षिका, एवं स्वर्गीय कु. प्रिया अग्रवाल गाइड के जन्मदिवस पर अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन समिति गोहद एवं भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ भिण्ड के पदाधिकारियों के सहयोग से आज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहद में ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नायब तहसीलदार गोहद श्रीमती शिल्पा सिंह उपस्थित रहीं। जिन्होंने शिविर में रक्त दान भी किया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले से जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री अतिबल सिंह, उपस्थित रहे, कार्यक्रम में सहयोगी के रुप में श्रीमती रेखा भदोरिया रेंजर लीडर एवं पदेन डीओसी गाइड शासकीय उ.मा.वि. सुरपुरा अटेर, श्रीमती कीर्ति भदौरिया ब्लॉक पदेन स्काउट सचिव शासकीय उ.मा.वि. शर्मा गोहद, कार्यक्रम का संचालन जे.पी. अग्रवाल समाजसेवी ने किया। कार्यक्रम का मार्गदर्शन ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर गोहद, एवं जिला ब्लड बैंक प्रभारी श्री महेश कुमार शर्मा ने किया, कार्यक्रम में श्री अनिल शर्मा, श्री शिवम, श्रीमती राखी शर्मा, म. प्र. पुलिस, श्री गिर्राज गुप्ता, श्री बेताल, श्री गुलाब सिंह गुर्जर, श्री कपिल शर्मा, श्री विनोद चैहान, श्री आशीष लोहिया, श्री धीर सिंह, श्री सचिंद्र, शंकर, श्री गिर्राज केसर मित्तल, श्री उस्मान रहीम, श्री शुभम भटेले, श्री विनोद रजक, श्री प्रशांत श्रीवास्तव, श्री राहुल अग्रवाल, श्री सुनील कुमार, श्रीमती रेखा भदोरिया , श्रीमती कीर्ति भदोरिया, श्री विष्णु अग्रवाल, श्री नेकराम, श्री रामदास प्रजापति, श्री प्रदीप शर्मा, श्री नवीन कुमार शर्मा पदाधिकारी एवं समाजसेवी 26 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया।

LIVE FM

You may have missed