उत्तर प्रदेश के आगरा में मजदूरी के रुपए के लेनदेन में एक वृद्ध की हत्या कर दी, हत्या के मामले से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
आगरा। मजदूरी के लेनदेन में वृद्ध की हत्या।
रूपए के लेनदेन के चलते हुआ था सोमवार देर शाम विवाद।
आगरा। जिले की विधानसभा एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के गांव कुरगंवा में आलू खुदाई के रुपए के लेनदेन के चलते गांव के ही युवक ने एक वृद्ध की हत्या कर दी। मृतक के बेटे ने थाना बरहन में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। हत्या के बाद आरोपित घर से ताला लगाकर फरार है।
जानकारी के मुताबिक विधान सभा एत्मादपुर के थाना बरहन के गांव कुंरगवा निवासी सुनील आलू की ठेकेदारी करता है। एक माह पूर्व गांव के ही निवासी योगेश ने आलू की खुदाई का काम किया था। आरोप है कि सुनील ठेकेदार योगेश के आलू खुदाई के पैसे बकाया थे । सोमवार शाम को योगेश अपने चाचा राकेश के पास जा रहा था। रास्ते में सुनील मिल गया , योगेश ने मजदूरी के रूपयो की मांग की। योगेश वह पिछले कई दिनों से लगातार बकाया रूपए मांग रहा था ।सोमवार शाम को योगेश ने सुनील से आलू खुदाई की मजदूरी मांगी तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया दोनों के बीच झगड़ा इतना हो गया कि लाठी-डंडे चलने लगे तभी दोनों के बीच बचाव करने आए योगेश के पिता रोशनलाल 60 वर्ष के सिर पर सुनील और उसके साथी मनसुख, योगेंद्र, गंगा राम, हीरा लाल, राजकुमार, लवकुश, मनवीर , राजेन्द्र उर्फ नैना आदि ने लाठी और सरिया से प्रहार कर दिया जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गए और गश खाकर गिर पड़े आनन-फानन में परिजन कहीं ले जाते उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। मृतक रोशन लाल के पुत्र सुनील ने थाना बरहन में मुकदमा 9 लोगों के विरृद्ध दर्ज कराया है। इस संबंध में एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि तीन टीम गठित की गई, आरोपियों की गिरफ्तारी को लगातर दविश दी जा रही है।
आगरा ब्यूरो चीफ ठाकुर मुलायम सिंह चौहान की खास खबर
More Stories
पुलिस से तंग आकर पीड़ितने की फांसी लगाकर आत्महत्या मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह चौहान पूरे मामले की उचित जांच कर की जाए आरोपियों पर उचित कार्यवाही : विधायक विधायक धर्मपाल सिंह चौहान के आश्वासन पर बॉडी का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस के अत्याचार से पीड़ित होकर व्यक्ति ने लगाई फांसी
एत्मादपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, मौके से दो फरार, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी