हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
हिमाचल में सवर्ण आयोग को लेकर विधेयक लाया जाएगा-मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश के सवर्णो ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा सवर्ण आयोग के गठन की घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में सवर्ण आयोग को लेकर आज हुए उग्र प्रदर्शन को देखते हुए हिमाचल में सवर्ण आयोग की मांग पूरी करने की घोषणा की।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आने वाले बजट सत्र में सवर्ण आयोग को लेकर विधेयक लाया जाएगा। उन्होंने अभी फिलहाल तीन माह का समय निर्धारित किया हैं।
गौरतलब हो कि हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन को लेकर आज पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में लोग विधानसभा का घेराव करने धर्मशाला पहुंचे।
सरकार की अनदेखी के चलते सवर्ण समाज के हज़ारों लोग अपनी बात मनवाने के लिए आंदोलन का सहारा ले रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने साफ तौर ओर कहा कि या तो सरकार आयोग के गठन में हामी भरे या फिर उनका आंदोलन और तेज हो जाएगा।
बता दें कि धर्मशाला के तपोवन में इतनी मात्रा में उमड़े जन सैलाब को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान मौके पर डी आई जी संजय कुंडू सहित पुलिस अधीक्षक कांगडा खुशाल ठाकुर भी मौजूद रहे।
15 नवंबर को सवर्ण समाज के लोगों ने पहले तो शव यात्रा कर पैदल हरिद्वार पहुंचे। इसके बाद वहां से गंगाजल की गाड़ी लेकर एक हजार किलोमीटर तक पैदल यात्रा कर आज वे धर्मशाला स्थित तपोवन पहुंचे हैं।
इस सबंध में जानकारी देते हुए संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि चाहे कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही पार्टियों के नेताओं को शुद्धिकरण करवाने की ज़रूरत है, ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों ही दलों में कुछ नेता हैं जो सवर्ण आयोग के गठन को लेकर एतराज़ जता रहे हैं।
More Stories
क्षत्रिय सभा जिला आगरा द्वारा आयोजित मासिक बैठक, संगठन का हुआ विस्तार, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने क्या कुछ कहा
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आगरा मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में “पंच प्रण“ पर आधारित पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाये अपने जौहर।’*
पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण से जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों की नौकरी जाना तय ,समायोजन की स्थिती भयावाह* *राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश, पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्मिकों के समायोजन संबंधी वक्तव्य को सच्चाई से परे बताया*