हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
नाहन संस्कृत महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता में तनिष्का पुंडीर विजेता
सिरमौर जिला के नाहन संस्कृत महाविद्यालय में आज युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नेहरू युवा केंद्र द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर खंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नाहन की तनिष्का पुडीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जो कि आगामी दिनों में राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली भाषण प्रतियोगिता मे भाग लेगी। इसके अतिरिक्त पुर्नदार राजगढ की सरिना कुमारी द्वितीय स्थान व शिलाई कालेज की मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला युवा अधिकारी अनील डोगरा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 5 हज़ार, द्वितीय स्थान वाले को 2 हज़ार व तृतीय स्थान वाले प्रतिभागी को एक हज़ार रुपये के नकद पुरस्कार और प्रशस्ती पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर पहला स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 25 हज़ार रुपये, दूसरा स्थान वाले को 10 हज़ार रुपये व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5 हज़ार रुपये का इनाम और प्रशस्ती पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगे, जिसमंे पहले स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 2 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 1 लाख रुपये तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 50 हज़ार रुपये का इनाम एवं प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान को छोड़ कर अन्य समस्त प्रतिभागियों को 10 हज़ार रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता का विषय सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास रहा।
इस अवसर पर संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य वैभव शुक्ला ने बतौर मुख्यअतिथि श्रिकत की और विजेताओं को पुरस्कृत किया।
More Stories
शस्त्र सिर्फ़ युद्ध का साधन नहीं, शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक : दीपिका सिंह “ऊँ काली, काली महाकाली कालके परमेश्वरी सर्वानन्द करे देवी नारायणीं नमोंस्तुते”
विश्वशांति मानव सेवा समिति द्वारा बुलाई गई विशेष कार्यकर्ता बैठक संस्था द्वारा कार्यकारिणी पुनर्गठन एवं अग्रिम कार्यक्रम गतिविधियों पर हुई विशेष चर्चा
ब्राह्मण समाज को देश और समाज को विखंडन से बचाने के लिए अपने दायित्व को निभाने के लिए आगे आना होगा :*सीमा उपाध्याय*