Tue. Oct 15th, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

नाहन संस्कृत महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता में तनिष्का पुंडीर विजेता 

हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर

 

नाहन संस्कृत महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता में तनिष्का पुंडीर विजेता 

 

सिरमौर जिला के नाहन संस्कृत महाविद्यालय में आज युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नेहरू युवा केंद्र द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर खंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नाहन की तनिष्का पुडीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जो कि आगामी दिनों में राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली भाषण प्रतियोगिता मे भाग लेगी। इसके अतिरिक्त पुर्नदार राजगढ की सरिना कुमारी द्वितीय स्थान व शिलाई कालेज की मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जिला युवा अधिकारी अनील डोगरा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 5 हज़ार, द्वितीय स्थान वाले को 2 हज़ार व तृतीय स्थान वाले प्रतिभागी को एक हज़ार रुपये के नकद पुरस्कार और प्रशस्ती पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर पहला स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 25 हज़ार रुपये, दूसरा स्थान वाले को 10 हज़ार रुपये व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5 हज़ार रुपये का इनाम और प्रशस्ती पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगे, जिसमंे पहले स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 2 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 1 लाख रुपये तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 50 हज़ार रुपये का इनाम एवं प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान को छोड़ कर अन्य समस्त प्रतिभागियों को 10 हज़ार रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता का विषय सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास रहा।

इस अवसर पर संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य वैभव शुक्ला ने बतौर मुख्यअतिथि श्रिकत की और विजेताओं को पुरस्कृत किया।

LIVE FM

You may have missed