
हिमाचल प्रदेश
जगत सिंह तोमर
नाहन संस्कृत महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता में तनिष्का पुंडीर विजेता
सिरमौर जिला के नाहन संस्कृत महाविद्यालय में आज युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नेहरू युवा केंद्र द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर खंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नाहन की तनिष्का पुडीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जो कि आगामी दिनों में राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली भाषण प्रतियोगिता मे भाग लेगी। इसके अतिरिक्त पुर्नदार राजगढ की सरिना कुमारी द्वितीय स्थान व शिलाई कालेज की मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला युवा अधिकारी अनील डोगरा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 5 हज़ार, द्वितीय स्थान वाले को 2 हज़ार व तृतीय स्थान वाले प्रतिभागी को एक हज़ार रुपये के नकद पुरस्कार और प्रशस्ती पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर पहला स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 25 हज़ार रुपये, दूसरा स्थान वाले को 10 हज़ार रुपये व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5 हज़ार रुपये का इनाम और प्रशस्ती पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगे, जिसमंे पहले स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 2 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 1 लाख रुपये तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 50 हज़ार रुपये का इनाम एवं प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान को छोड़ कर अन्य समस्त प्रतिभागियों को 10 हज़ार रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता का विषय सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास रहा।
इस अवसर पर संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य वैभव शुक्ला ने बतौर मुख्यअतिथि श्रिकत की और विजेताओं को पुरस्कृत किया।
More Stories
सूर सदन प्रेक्षागृह में नव निर्वाचित आगरा महापौर व पार्षदगण का भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न* *समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.के.शर्मा जी मा.नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री उ. प्र. सरकार व प्रभारी मंत्री जनपद आगरा रहे शामिल* *यूपी ही नहीं विश्व पटल पर नगर निगम आगरा को बनाएंगे नंबर वन_श्रीमती हेमलता दिवाकर*
आगरा,बाह मे भागवत कथा पंडाल में अचानक मधुमक्खियों ने बोला हमला, लोगों में मची भगदड़
राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला 2023 का आयोजन एस बी एल एस प्ले स्कूल, चमरौली, शमशाबाद रोड आगरा में किया गया ।