प्रेस-नोट संख्या-399
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-09.12.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
थाना लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा दिनांक-08.12.2021 को भदैयां पूरे नत्थू में हुई हत्या की घटना में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 557/2021 धारा 302/323/324/504/506/34 भादवि0 से संम्बंधित अभियुक्तगण 1. प्रेम प्रकाश पुत्र स्व0 बेचूराम 2. अच्छेलाल पुत्र स्व0 बेचूराम 3. शिवम पुत्र अच्छेलाल निवासीगण ग्राम पूरेनथऊ भदैया थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी का स्थान – पशु चिकित्सालय भदैया के सामने हाईवे पर
बरामदगी – 1. एक अदद छुरी व एक अदद लाठी बरामद
2. एक अदद बल्लम (फरशा) बरामद
3. एक अदद भाला बरामद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री नर्वदेश्वर तिवारी थाना लम्भआ जनपद सुलतानपुर
2. व0उ0नि0 श्री अखिलेश सिंह
3. उ0नि0 श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह
4. का0 संदीप पाण्डेय
5. का0 नमित कुमार
थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस टीम द्वारा 1. नफर वारंटी अभियुक्त शंकर पुत्र विदेशी निवासी लक्ष्मणपुर थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर संबंधित वाद संख्या 2293 / 20 धारा 147/148/323/504/506/308 भा0द0वि0 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुलतानपुर भेजा गया।
थाना कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1-पंकज पुत्र लालता प्रसाद 2- खुनखुन पुत्र मन्नेलाल 3-. जगतराम पुत्र मलहे निवास भानीपुर निवासी भानीपुर मो0- चौसा थाना तम्बौर जिला सीतापुर को कुल 30 लीटर अवैध देशी शराब के साथ रतापुर गाँव से पहले पुलिया सें गिरफ्तार किया गया जिस सम्बंध में मु0अ0सं 376/21, मु0अ0सं 377/21,मु0अ0सं 375/21 धारा 60 Ex Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना को0नगर से 05, थाना कूरेभार से 01,थाना कुडवार से 04,थाना मोतिगरपुर से 02,थाना चाँदा से 02 कुल 14 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
More Stories
पुलिस से तंग आकर पीड़ितने की फांसी लगाकर आत्महत्या मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह चौहान पूरे मामले की उचित जांच कर की जाए आरोपियों पर उचित कार्यवाही : विधायक विधायक धर्मपाल सिंह चौहान के आश्वासन पर बॉडी का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस के अत्याचार से पीड़ित होकर व्यक्ति ने लगाई फांसी
एत्मादपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, मौके से दो फरार, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी