
आगरा में राशन वितरण महाभियान में लापरवाही,450 से ज्यादा दुकानों पर नहीं पहुंचा राशन, सुबह से दुकानों पर पहुंच रहे लोग ताले लटके देख वापस लौट रहे।
सरकार ने राशन वितरण का महाअभियान 12 दिसंबर से शुरू करने की घोषणा की है। मगर, आगरा में 450 से ज्यादा राशन की दुकानों पर ताले लटके हैं। यहां पर लोग राशन लेने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें बिना राशन के ही लौटना पड़ रहा है। इसका कारण है कि इन राशन की दुकानों पर स्टॉक ही नहीं है। कोटेद्वार लोगों को स्टॉक आने के बाद राशन देने की बात कह रहे हैं।
450 से जयादा दुकानों पर नहीं पहुंचा राशन
सरकार द्वारा निशुल्क राशन वितरण का महाभियान 12 दिसंबर से शुरू किया है। इस बार गेहूं और चावल के साथ लोगों को एक किलो दाल और एक किलो खाद्य तेल भी दिया जाना है। ऐसे में रविवार सुबह से ही आगरा में राशन की दुकानों पर लोग पहुंचना शुरू हो गए। मगर, करीब 450 राशन की दुकानों पर राशन नहीं मिल रहा है। नरायच स्थित राशन की दुकान पर भीड़ लगी थी। लोग राशन कार्ड लेकर पहुंचे थे। मगर, कोटेदार अभिषेक कुमार ने सबको कल आने की बोल रहे थे। उनका कहना था कि अभी उनके पास राशन नहीं आया है। उम्मीद है कि शाम तक राशन आ जाए। राशन आने के बाद सोमवार को वितरण किया जाएगा। इसके अलावा ट्रांस यमुना कॉलोनी बी ब्लॉक में राशन की दुकान पर ताले लटके हुए हैं। यहां से भी लोग मायूस होकर लौटे रहे थे। इसके अलावा लायर्स कॉलोनी स्थित दुकान पर राशन नहीं पहुंचा था। नगला पदी, नगला बूढ़ी, विद्या नगर और न्यू आगरा में राशन न मिलने से लोग परेशान थे। वहीं, जिला आपूर्ति अधिकारी संजीव कुमार का कहना है कि राशन वितरण की शुरुआत करा दी गई है, सभी दुकानों पर राशन पहुंचाया जा रहा है।
वैक्सीन लगवाने वालों को मिलेगा राशन
राशन लेने पहुंच रहे लोगों को राशन से पहले वैक्सीन लगने का सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा। राशन डीलरों ने बताया कि वैक्सीन लगवाने वाले को ही राशन देने के निर्देश हैं। ऐसे में लोगों को वैक्सीन का सर्टिफिकेट साथ लाने को कहा जा रहा है। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई हैं, उन्हें वैक्सीन लगवाकर आने को कहा गया है।
More Stories
बिग ब्रेकिंग खाकी वर्दी में गुंडागर्दी कुछ ही लोग तो करते हैं! बदनाम हो जाते है वो भी जो देश की खातिर मरते हैं!!
न्यू आगरा थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने की बड़ी कार्यवाही
।। ट्रक एवं मारुति कार के गलत ड्राइविंग से यात्रियों को घंटों जाम में फंसना पड़ा ।।