Sat. Dec 21st, 2024

News India19

Latest Online Breaking News

दतिया। ब्रेकिंग👉खाद न मिलने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कृषि उपज मंडी के सामने लगाया जाम

दतिया। ब्रेकिंग,,,

 

खाद न मिलने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कृषि उपज मंडी के सामने लगाया जाम

ग्रामीण काफी दिनों से डीएपी खाद के लिए भटक रहे है।

ताकि समय पर खेतों में बुबाई कर सकें।

लेकिन इसके बाद भी ग्रामीणों को समय पर खाद नहीं मिल रहा है।

समय पर खाद न मिलने से किसान खेतों में नहीं कर पा रहे फसलों की बुबाई।

जिला प्रशासन किसानों को समय पर नहीं दिला पा रहा खाद।

जाम की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची सिविल लाइन टीआई भूमिका दुबे ने ग्रामीणों* को समझाईस देकर खुलवाया जाम।

इस दौरान थाना प्रभारी के साथ आरक्षण विवेक शर्मा व केडी राय मौजूद रहे।

LIVE FM

You may have missed